बिहार में पिछले चार-पांच दिनों से मुसलाधार बारिश हो रही है। बिहार के 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के विभिन्न इलाकों में बारिश से जल-जीवन अस्त-व्यस्त है। बिहार की राजधानी पटना का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें अस्पताल में काफी ज्यादा पानी जमा है। मरीज ऊपर बेड पर हैं और नीचे बारिश के पानी का जल भराव है। ये वीडियो नालांदा मेडिकल कॉलेज पटना का है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी शेयर किया है।
ऐसा पहली बार नहीं है कि जब बिहार के अस्पताल में बारिश का पानी भर गया हो। हर साल ये अस्पतालों में पानी भरने का वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को आता है।
राज्य के 14 जिलों के लिए शनिवार (28 सितंबर) को भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। स्थिति की समीक्षा के लिए गुरुवार(26 सितंबर) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी।