सिंगारोल आनंदपुर गांव में अलग अंदाज!, बजरंगबली के बगल में पीएम मोदी की मूर्ति रखकर पूजा, मनाया जन्मदिन, तस्वीरें वायरल
By एस पी सिन्हा | Updated: September 17, 2024 16:22 IST2024-09-17T16:21:22+5:302024-09-17T16:22:49+5:30
Bihar News: गांव के लोगों ने टीन के शेड में बनाए गए एक मंदिर में बजरंगबली के साथ मिट्टी से निर्मित नरेंद्र मोदी की प्रतिमा को स्थापित कर उन्हें राम का अवतार मान कर रोजाना पूजा-पाठ करते हैं।

photo-lokmat
Bihar News: देश के विपक्षी दलों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर चाहे जो भी प्रचारित किया जाता हो, लेकिन जनता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति दीवानगी अभी भी बरकरार है। इसकी एक बानगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कटिहार जिले के सुदूर गांव सिंगारोल आनंदपुर से सामने आई है। यहां के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान राम का अवतार मानते हैं।
गांव के मंदिर में बजरंगबली की मूर्ति के बगल में पीएम मोदी की मूर्ति तक स्थापित कर दी है। गांव के लोगों ने टीन के शेड में बनाए गए एक मंदिर में बजरंगबली के साथ मिट्टी से निर्मित नरेंद्र मोदी की प्रतिमा को स्थापित कर उन्हें राम का अवतार मान कर रोजाना पूजा-पाठ करते हैं।
जब बात आज उनके जन्मदिन का है तो स्थानीय ग्रामीण नरेंद्र मोदी की प्रतिमा की आरती उतार कर और केक काटकर अपने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को धूमधाम से मना रहे हैं। इस गांव के लोगों की मानें तो नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इस गांव में बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधा उन लोगों तक पहुंची है।
इसलिए ग्रामीण उन्हें राम के अवतार मानते हैं। ऐसे मे कुछ लोगों ने अपने बच्चों के नाम प्रधानमंत्री के नाम पर ही रखे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर यहां के गांव वाले भगवान से प्रार्थना कर प्रधानमंत्री की लंबी आयु और इससे भी बेहतर ऊर्जा के साथ देश और समाज की सेवा करें। लोगों की चाहत है कि पीएम मोदी एक बार अवश्य इस गांव के दीवाने लोगों तक पहुंचेण।

