Bihar News:बिहार में अपराधियों से लोहा लेने के लिए बन्दूक ढोने वाली पुलिस का राइफल ऐन वक्त पर धोखा दे जाता है। दरअसल, आज रोहतास जिले के करगहर में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामधनी सिंह की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ की जा रही थी। इस दौरान जब राइफल से फायरिंग की जाने लगी तो 12 में से मात्र दो राइफल से ही फायर हो सकी।
बाकी 10 राइफल में मौके पर जवाब दे दिया। इस दौरान जिलाधिकारी नवीन कुमार तथा एसपी विनीत कुमार भी मौजूद रहे। लेकिन दो ही फायर हो सके और उसी को सभी फायर मान लिया गया और उसके बाद अंत्येष्टि की शुरुआत की गई। बता दें कि पहले भी बिहार सरकार के राइफल कई मौकों पर धोखा दे चुकी है।
खासकर अंत्येष्टि के दौरान कई बार बिहार सरकार के पुलिस की राइफल धोखा दे चुकी है। इस घटना के बाद यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि एक तरफ पुलिस को हाईटेक करने की बात चल रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस की राइफल से फायरिंग नहीं हो पा रही है। काफी मशक्कत के बाद भी फायरिंग नहीं हो सकी।