Bihar: युवक को अपनी सगी चाची से हुआ प्यार, शादी करने पहुंचा कोर्ट, मच गया हंगामा

By एस पी सिन्हा | Updated: March 2, 2025 20:05 IST2025-03-02T20:02:54+5:302025-03-02T20:05:22+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार चाची और भतीजा अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के लोखारिया वार्ड 11 के रहने वाले हैं।  महिला को अपने पति के बड़े भाई के बेटे से प्रेम हो गया। दोनों छिप-छिपकर मिलने लगे। युवक ने बताया कि दो माह पूर्व ही अपनी चाची से प्यार का इजहार किया।

Bihar News A young man fell in love with his own aunt, went to court to get married | Bihar: युवक को अपनी सगी चाची से हुआ प्यार, शादी करने पहुंचा कोर्ट, मच गया हंगामा

Bihar: युवक को अपनी सगी चाची से हुआ प्यार, शादी करने पहुंचा कोर्ट, मच गया हंगामा

Highlightsचाची दो बच्चों की मां है, लेकिन प्यार में भतीजे ने इसकी परवाह नहीं कीचुपके चुपके मिलने से जब दोनों थक गए तो शादी करने का निर्णय लिया और शनिवार को पूर्णिया कोर्ट पहुंच गएचाची और भतीजे के प्यार और शादी को लेकर पूर्णिया कोर्ट परिसर में वकीलों के बीच भिड़ंत हो गई

पटना:बिहार के पूर्णिया से प्रेम प्रसंग का अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां 22 साल के एक युवक को अपनी सगी चाची से प्यार हो गया। दोनों कोर्ट में शादी करने पहुंचे लेकिन वहां अलग बवाल हो गया। इसके बाद प्रेमी भतीजा थाने पहुंच गया। चाची दो बच्चों की मां है, लेकिन प्यार में भतीजे ने इसकी परवाह नहीं की। चुपके चुपके मिलने से जब दोनों थक गए तो शादी करने का निर्णय लिया और शनिवार को पूर्णिया कोर्ट पहुंच गए। चाची और भतीजे के प्यार और शादी को लेकर पूर्णिया कोर्ट परिसर में वकीलों के बीच भिड़ंत हो गई।

बताया जाता है कि दोनों जब शादी करने पहुंचे तो वकीलों ने इस रिश्ते का विरोध किया। विरोध के बाद कोर्ट परिसर के बाहर अधिवक्ता दो गुट में बंट गये और क्लाइंट को लेकर जमकर कहा-सुनी हुई। वकीलों की आपसी भिड़ंत के बीच पुलिस ने वहां पहुंच कर मामले को शांत कराया। चाची के प्यार में पागल हुए भतीजे को पुलिस हिरासत में लेकर केहाट थाना लेकर चले गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार चाची और भतीजा अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के लोखारिया वार्ड 11 के रहने वाले हैं।  महिला को अपने पति के बड़े भाई के बेटे से प्रेम हो गया। दोनों छिप-छिपकर मिलने लगे। युवक ने बताया कि दो माह पूर्व ही अपनी चाची से प्यार का इजहार किया। चाची ने भी मेरे प्यार को स्वीकार कर लिया, इसके बाद दोनों वापस में मिलने लगे। रिश्ता आगे बढ़ा तो दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। शनिवार को चाची और भतीजा घर से भागकर पूर्णिया व्यवहार न्यायालय पहुंचे। 

वहां वे एक वकील से शादी की बातचीत करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान माहौल बिगड़ा और कुछ वकीलों ने भतीजे की पिटाई कर दी। इस मामले में पूर्णिया कोर्ट के बाहर वकीलों के बीच ही भिड़ंत हो गई। दरअसल, एक गुट के वकीलों का  कहना था कि किसी भी क्लाइंट को रोक नहीं जा सकता और न ही उनके साथ मारपीट की जा सकती है। हर कोई अपने आप में स्वतंत्र हैं। जबकि दूसरे गुट के अधिवक्ताओं का कहना था युवक ने रिश्ते को तार-तार कर दिया है। 

इससे समाज में गलत संदेश जायेगा। इसी मसले पर वकीलों के दो गुट में कहासुनी हो गई। इस मामले में केहाट थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। अब तक किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं आया है। अगर पुलिस को कोई आवेदन मिलता है तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों को थाने में ही रखा गया है।

Web Title: Bihar News A young man fell in love with his own aunt, went to court to get married

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे