Bihar Janata Darbar: सीएम नीतीश को जनता दरबार में अपनी अंगुली का दर्द याद आया, फोन का सेट हाथ से छिटका, कहा-'हथवो तोड़वा दोगे क्या जी'

By एस पी सिन्हा | Updated: May 15, 2023 16:25 IST2023-05-15T16:24:18+5:302023-05-15T16:25:06+5:30

Bihar Janata Darbar:  मधुबनी से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गांव में कई लोगों के राशन कार्ड नहीं बनने की शिकायत की। युवक ने कहा कि मेरा नाम नीतीश कुमार मंडल है।

Bihar Janata Darbar CM Nitish Kumar remembered pain finger dropped phone set his hand said Hathvo todwa kya ji | Bihar Janata Darbar: सीएम नीतीश को जनता दरबार में अपनी अंगुली का दर्द याद आया, फोन का सेट हाथ से छिटका, कहा-'हथवो तोड़वा दोगे क्या जी'

आज कल तो ढेर आदमी नाम रख लिया है नीतीश कुमार।

Highlightsमुख्यमंत्री के कानों में जैसे ही नीतीश शब्द गया, वे खुश हो गए।हंसते हुए कहा कि मेरा ही नाम रख लिए हैं आप।आज कल तो ढेर आदमी नाम रख लिया है नीतीश कुमार।

Bihar Janata Darbar:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 17 विभागों से जुड़ी समस्याओं की फरियादियों की शिकायत सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को समाधान करने का निर्देश दिया। इसी बीच नीतीश कुमार को अपनी अंगुली का दर्द याद आ गया और उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मी को दिखाते हुए कहा कि इसमें अभी भी दर्द होता है और ऐसा लगता है कि तुम इस दर्द को बढ़वा दोगे। 

दरअसल, सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता की समस्याएं सुन रहे थे। लखीसराय से आए एक शख्स की शिकायत सुनकर उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव को फोन लगाने को कहा। वहां पर मौजूद स्टाफ ने फोन लगाया और मुख्यमंत्री को दिया। इसी बीच फोन का सेट हाथ से छिटक गया, इस पर मुख्यमंत्री ने स्टाफ से कहा कि 'हथवो तोड़वा दोगे क्या जी'।

मुख्यमंत्री के इस बात पर फोन अटेंडेंट सहम गया। जनता दरबार में जो फोन अटेंडेंट है, वह नया है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने दूसरे विभाग को फोन लगाने को कहा और उसने अलग विभाग में फोन लगा दिया। उसके बाद मुख्यमंत्री खीज गए और अपने प्रधान सचिव को बोले कि बार-बार कहते हैं नया अटेंडेंट मत लगाइए।

जनता दरबार में मधुबनी से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गांव में कई लोगों के राशन कार्ड नहीं बनने की शिकायत की। युवक ने कहा कि मेरा नाम नीतीश कुमार मंडल है। मुख्यमंत्री के कानों में जैसे ही नीतीश शब्द गया, वे खुश हो गए। इसके बाद हंसते हुए कहा कि मेरा ही नाम रख लिए हैं आप।

जब मेरा नाम था तब देश में किसी का नाम नहीं था। मेरे पिता ने मेरा नाम रखा था। आज कल तो ढेर आदमी नाम रख लिया है नीतीश कुमार। इसके बाद मुख्यमंत्री ने खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव को फोन लगाकर कहा कि मेरे ही नाम का युवक है। पीछे में मंडल भी लगाया है। इसकी समस्या का समाधान कर दीजिए। 

Web Title: Bihar Janata Darbar CM Nitish Kumar remembered pain finger dropped phone set his hand said Hathvo todwa kya ji

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे