बिहार: गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने के लिए शख्स ने लगाई नीतीश कुमार से गुहार, ट्वीट हुआ वायरल, जानें पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: May 17, 2021 16:00 IST2021-05-17T15:57:58+5:302021-05-17T16:00:58+5:30

कोरोना के चलते बिहार में लॉकडाउन 25 मई तक के लिए बढ़ाया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले हफ्ते ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. उनके ट्वीट पर हालांकि एक युवक का आया जवाब वायरल हो गया है.

Bihar corona lockdown man pleads to Nitish Kumar to stop girlfriend marriage tweet goes viral | बिहार: गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने के लिए शख्स ने लगाई नीतीश कुमार से गुहार, ट्वीट हुआ वायरल, जानें पूरा मामला

गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने के लिए नीतीश कुमार से शख्स ने लगाई गुहार (फाइल फोटो)

Highlightsनीतीश कुमार के लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा पर एक शख्स का आया जवाब हुआ वायरलशख्स ने ट्वीट कर नीतीश कुमार से लॉकडाउन में शादी-विवाह पर भी रोक लगाने की मांग की थीशख्स का कहना है कि उसकी गर्लफ्रेंड की शादी होनी है और इसलिए वो इसे रुकवाना चाहता है

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार के द्वारा लगाये गये लॉकडाउन के बाद तरह-तरह के मामले सामने आ रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान किसी को अपने पींपल्स के इलाज के लिए पास चाहिये, तो कोई अपने किसी संबंधी के पावरफूल होने का धौंस देकर बाहर निकलना चाहता है. ऐसे में अब एक युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ट्विटर के माध्यम से गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने की अपील की है.

दरअसल, 13 मई को बिहार के सीएम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि बिहार में लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. इसलिए 10 दिन के लिए लॉकडाउन को बढाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथा ही शादी-विवाह के लिए कुछ पावंदियां भी लगाई गई हैं. 

मुख्यमंत्री के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए पंकज कुमार गुप्ता नाम के एक युवक ने लिखा है कि "सर अगर शादी-ब्याह पे भी रोक लगा देते तो मेरी गर्लफ्रेंड की शादी थी, 19 मई को वह भी रुक जाती. आप का हम जीवन भर आभारी रहेंगे." 

युवक की इस मांग से काफी लोग हैरान हैं. बहुत सारे यूजर्स मजे भी ले रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और युवक को टैग कर एक से बढकर एक कमेंट लिख रहे हैं. मुख्यमंत्री से प्रेमी की यह मांग सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. युवक के इस ट्वीट का स्क्रिनशॉट फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी जंगल में लगी आग की तरह बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. 

सोशल मीडिया यूजर्स युवक की गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने के लिए उसका सपोर्ट कर रहे हैं. तो कुछ लोग मजे भी ले रहे हैं. फारुख खान ने पंकज गुप्ता से पूछा कि अगर आज गर्लफ्रेंड की शादी रुक गई तो क्या तुम बाद में शादी करोगे? इसपर पंकज ने हां में जवाब दिया है. 

वहीं, एक ने लिखा कि 'सर जी, लड़का पक्का आशिक है. अब आप ही देख लीजिए कि आप इनकी किस प्रकार से मदद करेंगे.' अमरजीत कुमार ने लिखा कि' टेंशन नहीं लो, नीतीश सर तुम्हारी बात जरूर सुनेंगे. तुम इंतजार करो, इंतजार का फल मीठा होता है.'

यहां उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार ने शादी-ब्याह के नियम में बड़े बदलाव किये गए हैं. लॉकडाउन के बावजूद भी शादी समारोह पर पाबंदी नहीं है. हालांकि इसके लिए कुछ नए नियम बनाये गए हैं. शादी में सिर्फ और सिर्फ 20 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति है. 

वैसे लॉकडाउन का एलान करने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री ने खुद लोगों से अपील किया था कि लोग शादी-ब्याह को कुछ दिन के लिए टाल दें. मुख्यमंत्री ने कहा था कि यदि कुछ समय के लिए शादी-ब्याह के कार्यक्रम को स्थगित कर दें, तो कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी. 

हालांकि मुख्यमंत्री की अपील के बावजूद भी शादी-ब्याह में लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. कई जगहों पर कोरोना गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उडाई जा रही हैं.

Web Title: Bihar corona lockdown man pleads to Nitish Kumar to stop girlfriend marriage tweet goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे