पटनाः बिहार के पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा कोबरा सांप से परेशान हो गये हैं। दरअसल, उनके बंगले में पिछले कई दिनों से लगातार सांप निकल रहे हैं। घर में किंग कोबरा का बसेरा हो जाने से पूर्व मंत्री और उनका परिवार दहशत में है।
जीवेश मिश्रा ने अपने सरकारी आवास से सांप निकलने का ठीकरा महागठबंधन सरकार पर फोड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिहार में सरकार बदलने के बाद से उनके बंगले में सांप निकल रहे हैं। जीवेश मिश्रा ने बताया कि उनके बंगले से अबतक करीब आठ से दस सांप निकल चुके हैं, हालांकि सांप ने किसी को काटा नहीं है। कई बार सांप को पकड़कर चिड़ियाखाना पहुंचा दिया जाता है।
भाजपा नेता ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार कहने बाद सरकार की तरफ से सांपों को पकड़ने और उन्हें भगाने के लिए कोई पहल नहीं की गई है। दुर्गा महारानी की कृपा है कि अभी तक कोई घटना नहीं घटी है, लेकिन सभी लोग भयभीत हैं। तेजस्वी सरकार सापों को पकड़वा कर भाजपा विधायक के घर में छोड़ दिया है।