लाइव न्यूज़ :

कौन है वह बड़ा कांग्रेस नेता जो आज एक बजे भाजपा में शामिल होगा? सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 9, 2021 12:32 IST

कांग्रेस के एक बड़े नेता के बुधवार को बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लग रही हैं। इसे लेकर सुबह से ही सोशल मीडिया में कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। कई नामों पर चर्चा हो रही है।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा में बुधवार को एक बड़े कांग्रेसी नेता के शामिल होने की अटकलेंजितिन प्रसाद और सचिन पायलट के नामों पर चल रही हैं सोशल मीडिया में अटकलेंपिछले साल पायलट और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच टकराव भी सामने आया था

बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड करने लगा कि कौन है वह कांग्रेस नेता जो आज दोपहर एक बजे भाजपा में शामिल होने वाला है? भाजपा के आधिकारिक ट्रविटर हैंडल से अभी तक इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गयी है लेकिन सोशलमीडिया यूजर कुछ मीडिया संस्थानों के हवाले से नाम उछालना शुरू कर चुके हैं।

सोशलमीडिया पर पहले पहले जितिन प्रसाद का नाम उछाला गया कि वही वह नेता हैं जो आज भाजपा में शामिल होगा। जितिन प्रसाद कांग्रेस के पुराने नेता जितेंद्र प्रसाद के बेटे हैं। खुद जितिन को कांग्रेस में दो दशकों से  ज्यादा वक्त हो गया। 

जितिन साल 2001 में भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव बनाए गये थे। साल 2004 में जितिन पहली बार सांसद बने। उन्होंने अपने गृह जनपद शाहजहाँपुर से जीत हासिल की।

जितिन यूपीए सरकार में रहे थे मंत्री

कांग्रेस आलाकमान में उनकी छवि अच्छी रही है। साल 2008 में वो मनमोहन सिंह मंत्रिमण्डल में राज्य मंत्री के तौर पर शामिल किये गये। जितिन साल 2009 का लोकसभा चुनाव भी जीते और केंद्र सरकार में मंत्री बने। जितिन प्रसाद दून स्कूल से पढ़े-लिखे हैं। उन्हें उन युवा कांग्रेसी नेताओं में माना जाता है जिनके राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मित्रवत सम्बन्ध हैं। 

इसके बावजूद उनके भाजपा में जाने की अफवाह समय-समय पर उड़ती रही है। जब मध्यप्रदेश के धाकड़ कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हुए तब भी जितिन प्रसाद का नाम उछला था।

सचिन पायलय का नाम भी चर्चा में

मीडिया में जो दूसरा नाम उछल रहा है वह सचिन पायलट का है। जितिन के नाम पर लोगों का ज्यादा जोर है लेकिन एक दैनिक समाचारपत्र में छपी खबर को साझा करके लोग सचिन का नाम उछाल रहे हैं। सचिन ने मीडिया से कहा था कि कांग्रेस के लिए जिन्होंने सबकुछ लगा दिया उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। 

पायलट के इस बयान को राजस्थान भाजपा के नेताओं ने हाथोंहाथ लिया और यह अटकल लगायी जाने लगी कि पायलट के मन में कुछ खिचड़ी पक रही है। आपको याद ही होगा कि पिछले ही साल पायलट और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच टकराव खुलकर सामने आ गया था।

सोशल मीडिया पर दोनों के समर्थकों ने जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाये। पायलट रूठकर दिल्ली आकर बैठ गये। माना गया कि राहुल और प्रियंका के समझाने पर ही पायलट माने। कांग्रेस आलाकमान ने पायलट द्वारा उठाये गये मुद्दों को सुलझाने के लिए एक समिति भी बनायी। लेकिन हालिया घटनाक्रम से लगता नहीं है कि वह मामला पूरी तरह अंजाम को पहुँचा है। 

बुधवार को पायलट ने राजस्थान भाजपा नेताओं को नसीहत देकर उनके बगावत की अटकलों से जुड़ी खबरों को अफवाह बताया। पायलट ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि वो राजस्थान में विपक्ष की भूमिका ठीक से नहीं निभा पा रही है।

जितिन और ज्योतिरादित्य सिंधिया का दिलचस्प है कनेक्शन

जितिन और ज्योतिरादित्य की पृष्ठभूमि और कद काफी मिलता जुलता है। दोनों के पिता कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे। दोनों को राहुल और प्रियंका का दोस्त माना जाता है। दोनों को कांग्रेस के भावी कर्णधारों में शुमार किया जाता है।

जितिन और सचिन की पृष्ठभूमि ज्योतिरादित्य सिंधिया से पूरी तरह मिलती है। तीनों के पिता कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे। तीनों को राहुल और प्रियंका का दोस्त माना जाता है। तीनों को कांग्रेस के भावी कर्णधारों में शुमार किया जाता था। ज्योतिरादित्य के भाजपा में जाने के बाद सोशलमीडिया पर लोग कहने लगे हैं कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को छोड़कर कोई भी कांग्रेस नेता अब भाजपा में जा सकता है।

बहरहाल, एक बजे इस नाटक से पर्दा उठ जाएगा। तभी पता चलेगा कि सचमुच कोई कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हो रहा है या नहीं। अगर हो रहा है तो कौन हो रहा है।

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टीकांग्रेससचिन पायलटराजस्थान
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल