मिलिए भोपाल की पहली महिला कुली लक्ष्मी से, पति की मौत के बाद बिल्ला नंबर-13 है इनकी पहचान

By पल्लवी कुमारी | Published: September 23, 2019 04:05 PM2019-09-23T16:05:21+5:302019-09-23T16:05:21+5:30

मध्य प्रदेश भोपाल रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने वाली महिला लक्ष्मी का कहना है कि वह अपने बेटे को अच्छी जिंदगी देने के लिए किसी भी काम को करने को तैयार हैं।

bhopal first woman coolie lakshmi after husband dies she carries the bag | मिलिए भोपाल की पहली महिला कुली लक्ष्मी से, पति की मौत के बाद बिल्ला नंबर-13 है इनकी पहचान

तस्वीर स्त्रोत- एएनआई

Highlightsलक्ष्मी का पति राकेश कुली था। राकेश के दोस्तों ने ही लक्ष्मी को इस बात की सलाह दी थी कि वो रेलवे अधिकारियों से इस मसले पर बात करें।लक्ष्मी अपने बेटे के साथ अपने मायके में रहती हैं। लक्ष्मी के ससुराल वालों का भी निधन हो चुका है।

मध्य प्रदेश भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक महिला कुली हैं। जिनकी उम्र 30 साल है। अपने पति की मौत के बाद ये अपने घर के खर्चे के लिए कुली का काम करती हैं। महिला कुली का नाम लक्ष्मी है और ये भोपाल की पहली महिला कुली हैं। लक्ष्मी रोज नाइट ड्यूटी करने भोपाल स्टेशन आती हैं। लक्ष्मी की ड्यूटी शाम छह बजे से शुरू होती है,जो देर रात तक चलती है। पति की अचानक मौत के बाद लक्ष्मी के सामने इस काम के अलावा और कोई चारा नहीं था। लक्ष्मी को बिल्ला नंबर 13 मिला है।  ये बिल्ला नंबर 13 भोपाल स्टेशन पर लक्ष्मी की पहचान है।

आठ वर्षीच बच्चे की मां लक्ष्मी कहती हैं, पति की मौत के बाद उन्होंने अपने पति के नौकरी को करने का फैसला किया। वह जिंदगी के हर मुश्किल का सामना अपने बेटे और परिवार को अच्छी जिंदगी देने के लिये करना चाहती हैं। 

उन्होंने कहा, मेरे पास अपनी आजिविका जीने के लिये और कोई साधन नहीं था। मुझे अपने बेटे के लिये काम करना है। इस नौकरी से मैं हर दिन 50 से 100 रुपये कमाती हूं। 

लक्ष्मी अपने बेटे के साथ अपने मायके में रहती हैं। लक्ष्मी के ससुराल वालों का भी निधन हो चुका है। लक्ष्मी ने कहा, कुली की नौकरी करना उनके लिये शारीरिक तौर पर बहुत मुश्किल भरा है लेकिन मैं पढ़ी-लिखी नहीं हूं तो इसके अलावा मैं और कोई काम भी नहीं कर सकती हूं।

लक्ष्मी का बेटा सरकारी स्कूल में पढ़ता था। लेकिन उसके पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वह सरकारी स्कूल के फीस जमा कर सके। लक्ष्मी का पति राकेश कुली था। राकेश के दोस्तों ने ही लक्ष्मी को इस बात की सलाह दी थी कि वो रेलवे अधिकारियों से इस मसले पर बात करें। 

Web Title: bhopal first woman coolie lakshmi after husband dies she carries the bag

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :bhopalभोपाल