भिंडः भैंस के दूध नहीं देने से परेशान किसान थाने पहुंचा, पुलिस से कहा- मदद कीजिए, जानें मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 15, 2021 05:59 PM2021-11-15T17:59:55+5:302021-11-15T18:00:40+5:30

भैंस के दूध नहीं देने से परेशान एक किसान अपने मवेशी को लेकर थाने पहुंच गया और कहा कि उसे शक है कि जादू-टोने के कारण भैंस ने दूध देना बंद कर दिया।

Bhind MP farmer goes to police after buffalo refuses to be milked, says he suspects witchcraft | भिंडः भैंस के दूध नहीं देने से परेशान किसान थाने पहुंचा, पुलिस से कहा- मदद कीजिए, जानें मामला

आवेदन देने के करीब चार घंटे बाद किसान अपनी भैंस को लेकर थाने पहुंचा और फिर पुलिस से मदद मांगी।

Highlightsपुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।शिकायतकर्ता के अनुसार कुछ ग्रामीणों ने उसे बताया कि भैंस जादू टोने के प्रभाव में है।

भोपालः मध्य प्रदेश में भिंड के एक किसान ने थाने में अजीब मामला लेकर पहुंचा। शिकायत में कहा कि मेरी भैंस कई दिन से दूध नहीं दे रही है। आदमी ने पुलिस को यह भी बताया कि उसे जानवर पर "जादू टोना" के प्रभाव में होने का संदेह था।

भैंस के दूध नहीं देने से परेशान एक किसान अपने मवेशी को लेकर थाने पहुंच गया और कहा कि उसे शक है कि जादू-टोने के कारण भैंस ने दूध देना बंद कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। इस मामले में शनिवार को नयागांव पुलिस थाने में मदद मांगने वाले व्यक्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

पुलिस उपाधीक्षक अरविंद शाह ने बताया, ‘‘बाबूलाल जाटव (45) ने शनिवार को नयागांव पुलिस थाने में शिकायत दी कि उसकी भैंस पिछले कुछ दिनों से दूध नहीं दे रही है।’’ उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता के अनुसार कुछ ग्रामीणों ने उसे बताया कि भैंस जादू टोने के प्रभाव में है।

अधिकारी ने बताया कि आवेदन देने के करीब चार घंटे बाद किसान अपनी भैंस को लेकर थाने पहुंचा और फिर पुलिस से मदद मांगी। शाह ने कहा, ‘‘मैंने थाना प्रभारी को किसी पशु चिकित्सक की सलाह ग्रामीण को दिलाने के लिए कहा था। ग्रामीण आज फिर थाने पहुंचा और पुलिस को धन्यवाद देते हुए उसने कहा कि रविवार की सुबह भैंस फिर से दूध देने लगी है।’’

Web Title: Bhind MP farmer goes to police after buffalo refuses to be milked, says he suspects witchcraft

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे