बेंगलुरु में एमजी रोड से शुले सर्किल तक हमेशा व्यस्त रहने वाली सड़क पर पांच मीटर गहरा गड्ढा बना, बाइक सवार मामूली रूप से घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 13, 2023 02:02 PM2023-01-13T14:02:15+5:302023-01-13T14:02:52+5:30

बाइक सवार के सड़क पर उभरी हुई जगह से ठोकर खाने के बाद वहां गड्ढा हो गया और बाइक सवार मामूली रूप से घायल हो गया।

Bengaluru Road caves form 5 mt ditch busy stretch MG Road to Shule Circle bike rider minorly injured see pics video | बेंगलुरु में एमजी रोड से शुले सर्किल तक हमेशा व्यस्त रहने वाली सड़क पर पांच मीटर गहरा गड्ढा बना, बाइक सवार मामूली रूप से घायल

पानी की पाइप लाइन में ‘लीकेज’ होने के कारण सड़क धंस गई है। 

Highlightsपांच मीटर गहरा गड्ढा बन गया। सड़क सभी की आंखों के सामने धंस गई।पानी की पाइप लाइन में ‘लीकेज’ होने के कारण सड़क धंस गई है। 

बेंगलुरुः बेंगलुरु में एमजी रोड से शुले सर्किल तक हमेशा व्यस्त रहने वाली सड़क पर बृहस्पतिवार को पांच मीटर गहरा गड्ढा बन गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक बाइक सवार के सड़क पर उभरी हुई जगह से ठोकर खाने के बाद वहां गड्ढा हो गया और बाइक सवार मामूली रूप से घायल हो गया।

 

अशोक नगर यातायात थाने में तैनात एक अधिकारी ने बताया, “उसके ठीक बाद, सड़क सभी की आंखों के सामने धंस गई और पांच मीटर गहरा गड्ढा दिखाई दिया। जल्द ही सड़क को लोगों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया।”

अधिकारी ने कहा, “हमारे थाने के कर्मियों द्वारा समय पर की गई कार्रवाई के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने सड़क जाम कर दी और यातायात के लिए जल्दी से मार्ग परिवर्तित कर दिया।” उन्होंने आशंका जताई कि पानी की पाइप लाइन में ‘लीकेज’ होने के कारण सड़क धंस गई है। 

Web Title: Bengaluru Road caves form 5 mt ditch busy stretch MG Road to Shule Circle bike rider minorly injured see pics video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे