जब राष्ट्रपति ने कहा- बिना कपड़ों के जाओ ऑफिस, लोग करने लगे फॉलो, फिर दिखा ऐसा नजारा

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 7, 2018 17:32 IST2018-09-07T17:32:37+5:302018-09-07T17:32:37+5:30

सोशल मीडिया पर #GetNakedAtWork और  #getnakedandgotowork के हैशटैग के साथ लोग अपनी तस्वीर शेयर करने लगे हैं। जिसमे वह न्यूड होकर ऑफिस में काम करते दिख रहे हैं।

Belarus President Alexander Lukashenko Trolls social media | जब राष्ट्रपति ने कहा- बिना कपड़ों के जाओ ऑफिस, लोग करने लगे फॉलो, फिर दिखा ऐसा नजारा

जब राष्ट्रपति ने कहा- बिना कपड़ों के जाओ ऑफिस, लोग करने लगे फॉलो, फिर दिखा ऐसा नजारा

नई दिल्ली, 07 सितंबर: ये जुबान भी कितनी  की चीज होती है ना, यही आपको बनाती है और अगर फिसल जाए तो आपकी जग-हंसाई भी कराती है। ऐसा ही कुछ हुआ था, बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर ल्यूकाशेनको के साथ। एक कार्यक्रम के दौरान वह कुछ और कहना चाहते थे और कुछ और कह गए। जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किए गए। 

क्या है पूरा मामला

बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर ल्यूकाशेनको ने किसी कार्यक्रम में बदलते जमाने की तकनीक को लेकर भाषण दे रहे थे। बेलारूस की एक न्यूज बेवसाइट के मुताबिक, भाषण देते हुए  एलेक्जेंडर ल्यूकाशेनको कहा- ''Innovations, IT-technologies, privatisation - it is all clear. We’ve conquered all of them. But everything is very simply, one should get undressed and work'' मतलब हमेने नवीनीकरण, आईटी प्रौद्योगिकी, निजीकरण इस सारे विषयों पर सफलता प्राप्त कर ली है। लेकिन सब कुछ बहुत आसान है। इंसान को बिना कपड़ों के भी ऑफिस आना चाहिए। 


लोग करने लगे फॉलो

एलेक्जेंडर ल्यूकाशेनको के इस भाषण के बाद बेलारूस के लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया। लोग उनके इस भाषण को ध्यान में रखकर ऑफिस बिना कपड़ों के आने लगे। जिसके बाद  सोशल मीडिया पर #GetNakedAtWork और  #getnakedandgotowork के हैशटैग के साथ लोग अपनी तस्वीर शेयर करने लगे हैं। 


#getnakedandgotowork पर कई तस्वीरें

ट्विटर पर जब आप इस हैशटैग #getnakedandgotowork पर जाएंगे, तो आपको कई तस्वीरे देखने को मिल जाएंगी। जहां लोग ऑफिस में बिना कपड़ो के काम कर रहे हैं। इस चैलेंज को शुरुआत में पुरुषों ने फॉलो किया। लेकिन बाद में इससे महिलाए भी जुड़ गईं। अब पूरी दुनिया में कई देशों के लोग इस ट्रेंड को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे हैं।  

View this post on Instagram

ये कहना चाहते थे राष्ट्रपति 

असल में राष्ट्रपति एलेक्जेंडर ल्यूकाशेनको ये कहना चाहते थे कि  ''Develop themselves'' यानी खुद का विकास करो लेकिन उन्होंने गलती से यह कह दिया कि  Get Undressed यानी बिना कपड़ों के। इसके बाद से वह ट्रोल होने लगे। हालांकि बाद में उन्होंने सफाई भी दी लेकिन तब तक वह ट्रोल हो चुके थे। 

Web Title: Belarus President Alexander Lukashenko Trolls social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे