बेगूसरायः पुलिस का अमानवीय चेहरा, शव को रस्सी में बांधकर सड़क पर घसीटा

By एस पी सिन्हा | Updated: July 28, 2022 22:03 IST2022-07-28T15:04:07+5:302022-07-28T22:03:12+5:30

बेगूसराय के एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. अस्पताल पहुंचने के बाद भी शव को रस्सी से ही खींचकर पोस्टमार्टम रूम में भेजा गया.

Begusarai inhuman face police dragged dead body rope road bihar case video viral | बेगूसरायः पुलिस का अमानवीय चेहरा, शव को रस्सी में बांधकर सड़क पर घसीटा

बेगूसराय जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है.

Highlightsपुलिस ने शव के साथ जानवरों से भी बदतर सलूक किया.सफाई कर्मी को बुलाकर शव के पैर में रस्सी बांधी गई.सफाईकर्मी उसे घसीटते हुए सड़क पर लाया.

पटनाः बिहार के बेगूसराय जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. लाखो ओपी थाना पुलिस ने एक अज्ञात युवक की मौत के बाद उसके शव के पैरों में रस्सी बांधकर उसे सड़क पर घसीटकर ले गई.

यही नहीं अस्पताल पहुंचने के बाद भी शव को रस्सी से ही खींचकर पोस्टमार्टम रूम में भेजा गया. इसतरह से पुलिस ने शव के साथ जानवरों से भी बदतर सलूक किया. मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ भी मौजूद थी. बताया जाता है कि बुधवार की शाम सीमेंट गोदाम से थोड़ी दूर पर गड्ढा में एक अज्ञात शव बरामद किया गया था. इसको देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शव से दुर्गंध आने के कारण किसी ने उसके नजदीक जाने की कोशिश नहीं की. इसके बाद सफाई कर्मी को बुलाकर शव के पैर में रस्सी बांधी गई. सफाईकर्मी उसे घसीटते हुए सड़क पर लाया.

यहां से ट्रैक्टर पर लोड करने के बाद शव जब सदर अस्पताल ले जाया गया तो वहां भी स्ट्रेचर पर रखकर ले जाने के बदले रस्सी से खींचते हुए ही पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया. इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे में यह रिकॉर्ड कर लिया.

फिलहाल पुलिस शव की पहचान में जुटी है. इसके बाद पुलिस की ऐसी अमानवीय कार्यशैली और गैरजिम्मेदाराना कृत्य पर गंभीर सवाल खडे़ हो रहे हैं. मौत के बाद शव के साथ ऐसी बर्बरता की जाएगी, यह किसी ने सोचा नहीं था. इस संबंध में बेगूसराय के एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. 

Web Title: Begusarai inhuman face police dragged dead body rope road bihar case video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे