तेलंगाना: करीमनगर की सड़कें और रिहायशी इलाकों में घूमता दिखा भालू, लाठी-डंडे और जाल लिए पीछे-पीछे दौड़ते दिखें वन अधिकारी, देखें वीडियो
By आजाद खान | Updated: August 12, 2023 17:24 IST2023-08-12T17:13:29+5:302023-08-12T17:24:24+5:30
जारी वीडियो में यह देखा गया है कि करीमनगर में एक भालू को भागते हुए देखा गया है और उसके पीछे वन अधिकारी लाठी-डंडा और जाल लिए हुए दौड़ते हुए दिखाई दिए है।

फोटो सोर्स: Twitter@Bachanjeet_TNIE
Viral Video: सोशस मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें तेलंगाना के करीमनगर जिले की सड़कों और रिहायशी इलाकों में एक काला भालू को घूमते हुए देखा गया है। बता दें कि शुक्रवार की रात को श्रीपुरम कॉलोनी में इस भालू देखा गया और उसकी गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड की गई है।
यही नहीं भालू को आज सुबह भी देखा गया है और इस बार उसे रेकुर्थी क्षेत्र में देखा गया है। रिहायशी इलाकों में भालू को देख स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है और वे अपने घरों से भालू का वीडियो बनाते हुए देखा गया है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि किसी जंगली जानवर को आवासीय क्षेत्रों में घूमते हुए पाया गया है। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं घट चुकी है।
क्या दिखा वीडियो में
जारी इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक भालू करीमनगर जिले की सड़कों और रिहायशी इलाकों में घूम रहा है और उसे पीछे कुछ लोग और वन विभाग के अधिकारी भी भार रहे है। इस वीडियो को एक घर के छत से बनाया गया है जिसमें भालू को सड़कों पर दौड़ते हुए पाया गया है।
#Telangana: #Karimnagar
— NewsMeter (@NewsMeter_In) August 12, 2023
Wild-tales- A young bear entered the main road of Karimnagar’s Highway near Rekurthi Bus stop. Officer officials are seen chasing the animal.
More details awaited. pic.twitter.com/OAfjdxXPxo
वीडियो के अगले हिस्से में भालू को देख एक शख्स को सड़क से भागते हुए देखा गया है। इसके बाद कुछ लोग और वन अधिकारियों को उसके पीछे जाते हुए देखा गया है। इन लोगों के हाथ में डंडे और जाल को भी देखा गया है।
क्या है पूरा मामला
वायरल वीडियो में कुछ लोग और वन अधिकारियों को भालू के पीछे भागते हुए और अपने साथ जाल और ट्रैंक्विलाइज़र लिए हुए उसे पकड़ने की कोशिश करते हुए देखा गया है। हालांकि यह जानवर कहां से आया है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। वीडियो में अन्य लोग जानवर को डराने के लिए चिल्ला रहे है, ऐसा भी देखा गया है।
कुछ हफ़्ते पहले ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है जिसमें भारी बारिश के बीच गुजरात के जूनागढ़ में एक फ्लाईओवर पर एक शेर को लापरवाही से टहलते हुए दिखाया गया था। फुटेज में शेर को बहुत ही आराम से चलते हुए देखा गया है और वहां से गाड़ियों को भी गुजरते हुए देखा गया है।