VIDEO: भालू ने ट्रेनर पर किया हमला, सर्कस में दर्शक हुए शॉक्ड, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: July 22, 2024 16:18 IST2024-07-22T16:09:45+5:302024-07-22T16:18:01+5:30
Bear Attack Video: भालू अपने ट्रेनर पर पलक झपकते ही झपट पड़ा और ट्रेनर को नोचने लगा, तभी ट्रेनर का साथी उसे बचाने के लिए वहां आ गया और भालू को लात से मारने लगा, जानवर का ऐसा रूप देख वहां जमा दर्शकों में हल्ला मच गया, लोग चिल्लाने लगे और चीख पुकार मच गई।

VIDEO: भालू ने ट्रेनर पर किया हमला, सर्कस में दर्शक हुए शॉक्ड, देखें वीडियो
Bear Attack in Circus: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में सर्कस में भालू का खेल देखने काफी दर्शक पहुंचे होते हैं, यहां भालू और ट्रेनर के बीच कुछ अचानक होता है जो किसी को समझ नहीं आता है और हर तरफ अफरातफरी का माहौल हो जाता है।
Circus handler attacked by bear
— Restricted Vids (@RestrictedVids) July 20, 2024
pic.twitter.com/oGzJiithnc
भालू अपने ट्रेनर पर पलक झपकते ही झपट पड़ा और ट्रेनर को नोचने लगा, तभी ट्रेनर का साथी उसे बचाने के लिए वहां आ गया और भालू को लात से मारने लगा, जानवर का ऐसा रूप देख वहां जमा दर्शकों में हल्ला मच गया, लोग चिल्लाने लगे और चीख पुकार मच गई। 20 सेकंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा देखा जा रहा है, सोशल मीडिया पर कमेंट में कुछ लोग भालू को गलत बता रहे हैं कुछ भालू के साथ नजर आ रहे हैं।