बस्तीः दिहाड़ी मजदूर के बैंक खाते में दो अरब 21 करोड़ 30 लाख रुपये जमा, इनकम टैक्स विभाग ने भेजा नोटिस, शिव प्रसाद निषाद ने कहा- मुझे कोई जानकारी नहीं, कहां से आया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 20, 2023 17:30 IST2023-10-20T17:29:30+5:302023-10-20T17:30:17+5:30

लालगंज थाना क्षेत्र के बरतनिया गांव के मूल निवासी शिव प्रसाद निषाद को कुछ दिन पहले यह नोटिस मिला था। निषाद ने कहा, ‘‘मैं एक मजदूर के रूप में काम करता हूं।

Basti Two billion 21 crore 30 lakh rupees deposit bank account daily wage laborer Income Tax Department sent notice Shiv Prasad Nishad said I have no idea where did it come from | बस्तीः दिहाड़ी मजदूर के बैंक खाते में दो अरब 21 करोड़ 30 लाख रुपये जमा, इनकम टैक्स विभाग ने भेजा नोटिस, शिव प्रसाद निषाद ने कहा- मुझे कोई जानकारी नहीं, कहां से आया

file photo

Highlightsमुझे एक बड़ी रकम का आयकर नोटिस मिला है, जिसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। बैंक खाते और लेनदेन के विवरण के साथ स्थानीय आयकर कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।नोटिस गांव में चर्चा का विषय बन गया है लेकिन इसने निषाद परिवार को चिंता में डाल दिया है।

बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक दिहाड़ी मजदूर को उसके बैंक खाते में जमा दो अरब 21 करोड़ 30 लाख रुपये के संबंध में आयकर नोटिस भेजा गया है। लालगंज थाना क्षेत्र के बरतनिया गांव के मूल निवासी शिव प्रसाद निषाद को कुछ दिन पहले यह नोटिस मिला था। निषाद ने कहा, ‘‘मैं एक मजदूर के रूप में काम करता हूं।

मुझे एक बड़ी रकम का आयकर नोटिस मिला है, जिसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।’’ नोटिस में निषाद को 20 अक्टूबर या उससे पहले बैंक खाते और लेनदेन के विवरण के साथ स्थानीय आयकर कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। यह नोटिस गांव में चर्चा का विषय बन गया है लेकिन इसने निषाद परिवार को चिंता में डाल दिया है।

निषाद ने कहा, ‘‘कुछ साल पहले मेरा पैन कार्ड खो गया था। मेरा मानना ​​है कि किसी ने मेरे खाते में पैसे जमा करने के लिए इसका दुरुपयोग किया है।’’ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने कहा, ‘‘मैंने लालगंज थाने के प्रभारी से मामले की जानकारी जुटाने को कहा है।’’ इस बारे में स्थानीय आयकर अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

Web Title: Basti Two billion 21 crore 30 lakh rupees deposit bank account daily wage laborer Income Tax Department sent notice Shiv Prasad Nishad said I have no idea where did it come from

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे