कस्टम अधिकारी के नजरों से बचने के लिए यात्री ने निकाला जबरदस्त जुगाड़, पहन कर चल रहे चप्पल में चुराया 1.2 किलो का सोना, देखें वायरल वीडियो

By आजाद खान | Updated: March 15, 2023 17:04 IST2023-03-15T16:37:58+5:302023-03-15T17:04:30+5:30

मामले में बोलते हुए कस्टम अधिकारी ने बताया कि बैंकॉक से बेंगलुरु आ रहे एक यात्री से जब अधिकारी ने उसकी यात्रा के पीछे का कारण पूछा तो वह सही से जवाब नहीं दे पाया था। ऐसे में शक के आधार पर जब उसकी जांच हुई तो उसके पासे से 1.2 किलो का सोना निकला है।

Bangkok to Bengaluru indigo bound traveller stole 1.2 kg of gold worth rs 69.40 lakh in slippers watch viral video | कस्टम अधिकारी के नजरों से बचने के लिए यात्री ने निकाला जबरदस्त जुगाड़, पहन कर चल रहे चप्पल में चुराया 1.2 किलो का सोना, देखें वायरल वीडियो

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsकस्टम अधिकारी ने एक यात्री के पास से 1.2 किलो का सोना बरामद किया है। बाजार में फिलहाल इस सोने की कीमत 69.40 लाख रुपए है।सोने को यात्री चप्पल में चुरा कर कस्टम विभाग को धोखा देना चाहता था लेकिन वह पकड़ा गया है।

बेंगलुरु: बैंकॉक से बेंगलुरु आए एक यात्री के यहां से कस्टम अधिकारी ने एक किलो से ज्यादा सोना बरामद किया है। हैरानी की बात यह है कि अधिकारी ने यह सोना यात्री के चप्पलों से निकाला है। मामले में बोलते हुए एक कस्टम अधिकारी ने बताया है कि बैंकॉक से भारत आ रहे एक यात्री से उसका सफर करने का कारण पूछा तो वह सही से जवाब नहीं दे पाया था। 

ऐसे में जब कस्टम विभाग के अधिकारी को उस पर शक हुआ तो उसकी जांच की गई और उसके यहां से एक किली से भी ज्यादा सोना बरामद किया गया है। कस्टम अधिकारी ने सोने को जब्त कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई में लग गई है। 

वीडियो में क्या दिखा

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो में यह देखा गया है कि कस्टम विभाग के अधिकारी एक जोड़े चप्पल को उल्टा करके उसे काट रहे है। ऐसे में जब चप्पल के पीछे को काटा गया तो वहां पर पहले से बने खाक से एक सोने का बार मिला है। ऐसे में एक और चप्पल को खोला गया है जिसमें से भी सोने का बार मिला है। 

वीडियो में यह देखा जा सकता है कि चप्पल के पीछे के भीतर के हिस्से को काटा गया है और वहां जगह बनाई गई है ताकि सोना उसमें छुपाया जा सके। ऐसे में चप्पलों को काट कर उससे चार सोने के बार निकाले गए है। यात्री द्वारा सोने के बार को बिस्कुट के आकार में काटा गया है और उसे चप्पल के पीछे बनाई गई जगह में छुपाया गया था। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, कस्टम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 12 मार्च को इंडिगो विमान से बैंकॉक से बेंगलुरु आ रहे एक यात्री को जब एयरपोर्ट पर ही रोका गया और उससे उसकी यात्रा का कारण पूछा गया था। ऐसे में यात्री ने इलाज के उद्देश्य से यहां आया है और जब उससे इलाज के कागजात मांगे गए तो वह उसे पेश नहीं कर पाया। इस हालत में अधिकारी को उस पर शक हुआ और उसकी और उसके सामान की अच्छे से जांच हुई। 

जांच के दौरान यह पाया गया कि यात्री जो चप्पल पहना हुआ है, उसमें कुछ है। ऐसे में अधिकारी द्वारा यात्री के चप्पल को काटा गया और उससे चार सोने के बिस्कुट निकाले गए। अधिकारियों ने जब सोनों का वजन किया तो उसका वेट 1.2 किलो था जिसकी बाजार में अभी कीमत 69.40 लाख रुपए है। ऐसे में सोने को जब्त कर अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 
 

Web Title: Bangkok to Bengaluru indigo bound traveller stole 1.2 kg of gold worth rs 69.40 lakh in slippers watch viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे