ऐसा पहली बार देखा?, अनोखी भेंट पर बोले धीरेंद्र शास्त्री
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 14, 2024 16:35 IST2024-12-14T16:34:47+5:302024-12-14T16:35:34+5:30
भक्तों को लगी तो बस फिर क्या था यह राजस्थानी भक्त भी बाबा के दृशन करने पहुंच गया.

file photo
नई दिल्ली: बागेश्वर धाम सरकार के एक राजस्थानी भक्त ने उनको हाल ही में एक ऐसा माला भेंट किया है. उनकी इस भेंट के पीछे की कहानी बड़ी अनोखी है. हाल ही में अपनी पदयात्रा समाप्त कर के विदेश यात्रा से पूर्व दिल्ली आए पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सूचना जब उनके चाहने वाले भक्तों को लगी तो बस फिर क्या था यह राजस्थानी भक्त भी बाबा के दृशन करने पहुंच गया.
लेकिन इस बार उनके द्वारा लाल चंदन से बनी हुई माला देख के वहां मौजूद हर कोई हैरान रहा। यह माला कृणाटक के मशूहर कारीगरों द्वारा ख़ास बाबा बागेशवर धाम के पीठाधिशवर के लिए बनाई गई माला बनवाने वाले भक्त का नाम जितेन्द्र मुनोत है पाली, राजस्थान के रहने वाले समाजसेवी और बिजनेसमैन जितेंद्र जैन जिन्हें लोग जितेंद्र मनौत के नाम से भी जानते हैं।
हाल ही में दिल्ली प्रवास के दौरान बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से मिले। इस मुलाकात में उन्होंने बाबा को एक खास माला पहनाई, जिसे देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया। यह माला साधारण नहीं थी। इसे कर्नाटक के दुर्लभ लाल चंदन की लकड़ी से तैयार किया गया था। लाल चंदन को इसकी दुर्लभता और आध्यात्मिक महत्त्व के लिए जाना जाता है।
जब बाबा बागेश्वर ने इस माला को देखा, तो उन्होंने कहा, *"ऐसा पहली बार देखा है। यह वाकई अद्भुत है।" जितेंद्र जैन ने बताया कि यह माला विशेष रूप से बाबा बागेश्वर के लिए तैयार करवाई गई थी। यह उनके प्रति श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है। जितेंद्र जैन, जो पाली में समाजसेवा और व्यापार के लिए जाने जाते हैं, बाबा बागेश्वर के करीबी माने जाते हैं।
फिलहाल बाबा बागेश्वर लंदन प्रवास पर हैं, लेकिन जितेंद्र जैन की इस अनोखी भेंट की चर्चा हर जगह हो रही है। लोगों का कहना है कि यह माला न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसके पीछे जितेंद्र जैन की भावना भी अनमोल है। बाबा बागेश्वर से जुड़ी इस घटना ने उनके अनुयायियों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर इस माला की खासियत क्या है और यह बाबा के लिए कितनी महत्वपूर्ण है।