जब मुंबई में कार छोड़ ऑटो रिक्शा से निकले केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, कहा- मैं घोड़ा और ये गाड़ी, इंटरनेट पर वीडियो ने जीता लोगों का दिल

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 19, 2019 11:11 IST2019-09-19T11:11:53+5:302019-09-19T11:11:53+5:30

राजनीति में कदम रखने से पहले केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कई फिल्मों में गाने भी गाये हैं। सोशल मीडिया पर बाबुल सुप्रियो काफी एक्टिव रहते हैं।

Babul Supriyo travel mumbai in auto rickshaw due to traffic video viral internet loves react | जब मुंबई में कार छोड़ ऑटो रिक्शा से निकले केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, कहा- मैं घोड़ा और ये गाड़ी, इंटरनेट पर वीडियो ने जीता लोगों का दिल

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर

Highlightsचलती ऑटो रिक्शा में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने अपना वीडियो मोबाइल फोन से शूट किया। वीडियो को पोस्ट करते हुये बाबुल सुप्रियो ने लिखा, ''मेरी रिक्शा सबसे निराली, मुझे भरोसा है कि मैं वक्त से पहले एयरपोर्ट पहुंच जाउंगा।'

मुंबई की ट्रैफिक के बारे में हर कोई जानता है। इसी ट्रैफिक में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी फंस गये थे। जिसके बाद उन्होंने अपनी सरकारी कार को छोड़कर ऑटो रिक्शा की सवारी की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने अपने अधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया है। मुंबई में बारिश की वजह से केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो  एयरपोर्ट जाते वक्त भारी जाम में फंस गए। जाम ना खुलने के आसार को देखते हुये उन्होंने ऑटो रिक्शा ले लिया। चलती ऑटो रिक्शा में उन्होंने अपने मोबाइल से वीडियो शूट किया और अपलोड किया। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।  

ये वीडियो बाबुल सुप्रियो ने 17 सितंबर को पोस्ट की थी। वीडियो को पोस्ट करते हुये बाबुल सुप्रियो ने लिखा, ''मेरी रिक्शा सबसे निराली, मुझे भरोसा है कि मैं वक्त से पहले एयरपोर्ट पहुंच जाउंगा।''

वीडियो में बाबुल सुप्रियो कहते दिख रहे हैं, ''मेरी आधिकारिक कार जाम में फंस गई है। मैं मुंबई में एक ऑटो में बैठने के अवसर का लुत्फ उठा रहा हूं, अतीत को याद करते हुए। जिस शहर में मैंने ऑटो में सफर कर कई बार संघर्ष किया। यह सफर वास्तव में मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।'' अपने वीडियो में बाबुल ने ऑटो के सफर को शानदार बताते हुए किशोर कुमार के एक लोकप्रिय गाने के साथ वीडियो को खत्म किया। 

आप भी देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

Web Title: Babul Supriyo travel mumbai in auto rickshaw due to traffic video viral internet loves react

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे