बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद ठीक होकर लौटे घर, चौंकाने वाले खुलासे में बताया क्यों खाई थी नींद की गोली

By अभिषेक पारीक | Updated: June 25, 2021 22:14 IST2021-06-25T17:53:59+5:302021-06-25T22:14:58+5:30

बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद घर लौट आए हैं। उन्हें सफदरजंग अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। साथ ही उन्होंने बताया है आखिर क्यों उन्होंने एक साथ कई नींद की गोलियां खाई थीं।

Baba ka Dhabha owner Kanta Prasad discharged from hospital | बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद ठीक होकर लौटे घर, चौंकाने वाले खुलासे में बताया क्यों खाई थी नींद की गोली

कांता प्रसाद। (फाइल फोटो)

Highlightsबाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद अस्पताल से घर लौट आए हैं। कांता प्रसाद ने नींद की गोलियां खाकर कथित आत्महत्या की कोशिश की थी। कांता प्रसाद ने कहा कि कुछ यूट्यूबर्स ने गौरव वासन से माफी मांगने का दबाव बनाया था। 

बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद घर लौट आए हैं। उन्हें सफदरजंग अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। साथ ही उन्होंने बताया है आखिर क्यों उन्होंने एक साथ कई नींद की गोलियां खाई थीं। कहा जा रहा है कि उन्होंने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की  थी। अब कांता प्रसाद ने खुद बताया है कि आखिर सच्चाई क्या है। 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कांता प्रसाद ने कहा कि कुछ यूट्यूबर्स ने उन पर गौरव वासन से माफी मांगने का दबाव बनाया था। जिसके कारण वे काफी तनाव में थे। दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर के मुताबिक, कांता प्रसाद की स्थिति ठीक है और अब वे घर आ गए हैं। इस मामले में अभी तक किसी पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस उन यूट्यूबर्स की जांच कर रही है। 

पहले भी नींद की गोलियां खा चुके हैं

यह पहली बार नहीं है जब कांता प्रसाद ने नींद की गोलियां खाई हैं। उनके बेटे ने मीडिया को जानकारी दी थी कि वे काफी तनाव में थे। करीब छह साल पहले भी उन्होंने नींद की गोलियां खाई थी। उनके बेटे ने कहा कि कई लोग कह रहे थे कि उससे (गौरव वासन) से माफी मांग लो। कई लोगों ने इसके लिए उन पर दबाव भी बनाया। उसने बताया कि कई लोग उन्हें भला-बुरा कहते थे और गाली देते थे, जिसके कारण वे परेशान हो गए थे। 

गौरव वासन से मांगी थी माफी

कुछ दिनों पहले ही कांता प्रसाद का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें उन्होंने यूट्यूबर गौरव वासन से माफी मांगी थी। इस मौके पर कांता प्रसाद काफी भावुक हो गए थे और गौरव वासन ने उन्हें गले लगा लिया था। हालांकि अब कांता प्रसाद का कहना है कि माफी मांगने के लिए उन पर दबाव बनाया गया था। 

गौरव के कारण ही मिली थी पहचान

गौरतलब है कि गौरव वासन के कारण ही बाबा का ढाबा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। गौरव ने अपने चैनल ‘स्वाद ऑफिशियल‘ पर पिछले साल 6 अक्टूबर को एक वीडियो पोस्ट किया था। 11 मिनट के इस वीडियो के बाद ही लोगों को बाबा का ढाबा का पता लगा था और बड़ी संख्या में लोग उनकी मदद करने के लिए ढाबे में खाना खाने पहुंचने लगे थे। बाद में कांता प्रसाद ने गौरव वासन पर पैसों के मामले में धोखाधड़ी करने का आरोप लगा दिया था। 

Web Title: Baba ka Dhabha owner Kanta Prasad discharged from hospital

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली