निर्मला सीतारमण से ट्विटर यूजर ने कहा, सुब्रमण्यम स्वामी को बनाएं वित्त मंत्री, मिला ये जवाब 

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 14, 2019 17:35 IST2019-10-14T17:35:52+5:302019-10-14T17:35:52+5:30

सुब्रमण्यम स्वामी भी एक बाद वित्त मंत्री बनने की इच्छा जता चुके हैं। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने से पहले उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कहा था, अगले पांच सालों में 10 फीसदी विकास दर चाहते हैं तो मोदी को उन्हें वित्त मंत्री बनाना चाहिए।

Author ask Subramanian Swamy to replace nirmala Sitharaman minister responds | निर्मला सीतारमण से ट्विटर यूजर ने कहा, सुब्रमण्यम स्वामी को बनाएं वित्त मंत्री, मिला ये जवाब 

निर्मला सीतारमण से ट्विटर यूजर ने कहा, सुब्रमण्यम स्वामी को बनाएं वित्त मंत्री, मिला ये जवाब 

Highlightsसुब्रमण्यम स्वामी को वित्त मंत्री बनाने के लिए लेखक देवदत्त पटनायक ट्विटर पर मुहिम चला रहे थे। देवदत्त पटनायक द्वारा किया गया ट्वीट और तस्वीर वायरल हो गया है।

वित्त मंत्री निर्मला निर्मला सीतारमण इन दिनों आर्थिक तंगी की वजह से आलोचनाओं का शिकार हो रही हैं। इसी बात को लेकर धार्मिक विषयों पर बात करने वाले देवदत्त पटनायक ने ट्विटर पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को देश का वित्त मंत्री बनाने की मांग की। देवदत्त पटनायक का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस ट्वीट के साथ देवदत्त पटनायक ने निर्मला सीतारमण की दुर्गा मां जैसी बनी तस्वीर भी साझा की थी। इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रश्नचिन्ह बनाया। 

देवदत्त पटनायक ने ट्वीट में क्या लिखा? 

देवदत्त पटनायक ने लिखा, "क्या आपको राष्ट्रपति एपीजे अब्दूल कलाम को दूसरा टर्म देने के लिए चलाया गया अभियान याद है? क्या हमलोग डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी (जिन्हें सच में अर्थशास्त्र के बारे में पता है) को वित्त मंत्री बनाने के लिए अभियान चला सकते हैं? उन्हें नजरअंदाज क्यों किया जा रहा है? कोर्ट की कोई साजिश?

निर्मला सीतारमण ने देवदत्त पटनायक के ट्वीट का दिया ये जवाब

देवदत्त पटनायक का ट्वीट वायरल होने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे रीट्वीट कर दिया। उन्होंने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए तीन प्रश्नचिन्ह लगा दिए।

निर्मला सीतारमण से देवदत्त पटनायक ने मांगी माफी 

देवदत्त पटनायक ने निर्मला सीतारमण के रीट्वीट के बाद एक और ट्वीट कर माफी मांगी। उन्होंने लिखा,  ''ये तस्वीर इकोनॉमी के लिए सही वास्तु नहीं है। मैडम को इसकी इजाजत नहीं देनी चाहिए थी। लेकिन मेरे जैसे शख्स के विचार की किसको जरूरत है, सीमा पार करने के लिए एक बार फिर से माफी मांगता हूं।"

Web Title: Author ask Subramanian Swamy to replace nirmala Sitharaman minister responds

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे