'मेरठ एसपी साहब आपको मुस्लिम की कुर्बानी याद नहीं आई?', 'पाकिस्तान जाने की' सलाह पर असदुद्दीन ओवैसी का जवाब, वायरल हुआ वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 1, 2020 09:22 IST2020-01-01T09:22:24+5:302020-01-01T09:22:24+5:30

मेरठ एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह मेरठ में कुछ प्रदर्शनकारियों को कथित रूप से ‘पाकिस्तान जाने की’ सलाह दे रहे थे।

asaduddin owaisi slams meerut SP says you did not remember our sacrifice for freedom | 'मेरठ एसपी साहब आपको मुस्लिम की कुर्बानी याद नहीं आई?', 'पाकिस्तान जाने की' सलाह पर असदुद्दीन ओवैसी का जवाब, वायरल हुआ वीडियो

'मेरठ एसपी साहब आपको मुस्लिम की कुर्बानी याद नहीं आई?', 'पाकिस्तान जाने की' सलाह पर असदुद्दीन ओवैसी का जवाब, वायरल हुआ वीडियो

Highlightsवीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी ने दावा किया था कि उन्होंने यह टिप्पणी तब की थी जब कुछ पथराव कर रहे प्रदर्शनकारी पाकिस्तान समर्थक नारे लगाकर भाग गए थे।असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर बिहार की रैली में जमकर निशाना साधा।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बीते दिनों (1 जनवरी 2020) बिहार के किशनगंज में दिया भाषण वायरल हो रहा है। इस भाषण में उन्होंने मेरठ एसपी को संबोधित करते हुए कहा, साहब आपको मुस्लिम की कुर्बानी याद नहीं आई, हिंदू-मुसलमानों ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी लेकिन आपको हमारी कुर्बानी याद नही आई। रैली के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर जमकर सरकार पर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश के संविधान को नष्ट कर देना चाहती है। देश में पिछले महीने से सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। कुछ इलाकों में यह विरोध प्रदर्शन हिंसक भी हुए हैं, जहां दर्जनों लोगों की जान गई है।

असदुद्दीन ओवैसी ने मेरठ के एसपी के बयान पर भी हमला बोलते हुए कहा, एसपी साहब, हिंदू-मुसलमानों ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी। आपको हमारी कुर्बानी याद नही आई? कितने जुल्म हमपर और मुसलमानों पर हो, लेकिन हम या देश का कोई मुसलमान भारत छोड़कर नहीं जाएंगे। यह देश हमारा है। ये वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो को AIMIM के अधिकारिक पेज ने भी शेयर किया है। 

जानें क्या है सीएए को लेकर मेरठ एसपी का विवाद 

मेरठ एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियो में मेरठ एसपी सिटी अखिलेश नारायण कुछ प्रदर्शनकारियों को कथित रूप से ‘पाकिस्तान जाने की’ सलाह दे रहे थे।  यह वीडियो 20 दिसंबर के उस वक्त का है, जब  मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह पुलिस टीम के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। जिस वक्त का यह वीडियो है उस वक्त यूपी के कई हिस्सों में नागरिकता कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। 

वायरल वीडियो में एसपी कह रहे हैं, 'जो काली पट्टी और पीली पट्टी बांध रहे हो, बता रहा हूं, उनसे कह दो पाकिस्तान चले जाएं, फ्यूचर काला होने में लगेगा सेकेंड भर, एक सेकेंड में सब काला हो जाएगा। देश में नहीं रहने का मन है, चले जाओ भैया। खाओगे यहां, गाओगे कहीं और का। 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी ने दावा किया था कि उन्होंने यह टिप्पणी तब की थी जब कुछ पथराव कर रहे प्रदर्शनकारी पाकिस्तान समर्थक नारे लगाकर भाग गए थे। उनकी आलोचना करने वालों का कहना है कि पुलिस अधीक्षक के दावे के समर्थन में कोई वीडियो सामने नहीं आया है जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हों। 

Web Title: asaduddin owaisi slams meerut SP says you did not remember our sacrifice for freedom

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे