अरविंद केजरीवाल ने शेयर की जावेद अख्तर के साथ अपनी फोटो, यूजर्स बोले-सब वामपंथी एक एक कर के आएंगे आपके घर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 14, 2020 04:07 PM2020-02-14T16:07:01+5:302020-02-14T17:03:22+5:30

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है।

Arvind Kejriwal shared his photo with Javed Akhtar, users said all leftists will come to your house one day | अरविंद केजरीवाल ने शेयर की जावेद अख्तर के साथ अपनी फोटो, यूजर्स बोले-सब वामपंथी एक एक कर के आएंगे आपके घर

तस्वीर अरविंद केजरीवाल के ट्विटर से साभार.

Highlightsकेजरीवाल अपनी कैबिनेट के साथ रविवार को सुबह 10 बजे रामलीला मैदान पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि अख्तर ने केजरीवाल से मुलाकात कर उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई दी।

दिल्ली में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे अरविंद केजरीवाल की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो गई है। 16 फरवरी को केजरीवाल दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ लेने को तैयार हैं। अरविंद केजरीवाल ने 14 फरवरी को ट्वीट किया, ये मेरे लिए खुशी की बात है कि जावेद अख्तर आज मेरे घर पर आए। तस्वीर में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी साथ दिख रहे हैं। 

ट्विटर पर यूजर्स इस फोटो पर तरह-तरह कमेंट कर रहे हैं। जावेद अख्तर सत्ता के खिलाफ मुखर आवाज उठाने के लिए जाने जाते रहे हैं। कई यूजर्स जावेद अख्तर को वामपंथी बता रहे हैं। तो कुछ अरविंद केजरीवाल जिस सोफे पर बैठे हैं उसकी तारीफ कर रहे हैं।

जावेद अख्तर ने केजरीवाल से मुलाकात कर चुनाव में जीत की दी बधाई

प्रख्यात लेखक-गीतकार जावेद अख्तर ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनसे भेंट कर दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई दी। केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “आज मेरे आवास पर जावेद अख्तर साहब का स्वागत कर खुशी हुई।” पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि अख्तर ने केजरीवाल से मुलाकात कर उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई दी। इससे पहले अख्तर ने पार्टी नेता संजय सिंह से भी उनके आवास पर मुलाकात की। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की है।

Web Title: Arvind Kejriwal shared his photo with Javed Akhtar, users said all leftists will come to your house one day

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे