राजनीति में कभी भी कोई भी नजारा देखने को मिल सकता है, इसका एक रूप गुरुवार (18 जनवरी) को दिल्ली की डिनर पार्टी में देखने को मिला है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक साथ डिनर किया है। केजरीवाल द्वारा दिए जाने वाले इस डिनर में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पहुंचे। यहां दोनों पास में बैठे, उनके बीच बातचीत हुई और दोनों के चेहरों पर मुस्कराहट भी देखने को मिली। सोशल मीडिया पर दोनों की डिन की तस्वीर वायर हो गयी है जिस पर यूजर्स चुटकी ले रहे हैं। अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का मुकदमा कर रखा है।
ये डिनर पार्टी जीएसटी काउंसिल की तरफ से आयोजित थी। खबरों की मानें तो केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली घर जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन मनीष सिसोदिया ने उनसे भी डिनर में चलने का अनुरोध किया। सिसोदिया के अनुरोध पर वित्त मंत्री केजरीवाल के डिनर में पहुंचे। जेटली से अरविंद केजरीवाल काफी गर्मजोशी से मिले। जेटली के अलावा इस डिनर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए थे। इस डिनर पार्टी की फोटो सामने आते ही ये सोशल मीडिया में वायरल होने लगीं।
इस डिनर पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने इस डिनर पर तंज कसते हुए हुए ट्वीट किया है। माकन ने कहा है कि बदले-बदले से सरकार नजर आते हैं।
दोनों के बीच चल रहा है कानूनी विवाद
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और वित्तमंत्री अरुण जेटली के बीच कानूनी विवाद चल रहा है। जहां नितिन गडकरी ने उनपर मानहानि का मुकदमा किया था वहीं अरुण जेटली पर डीडीसीए में घोटाले को लेकर अरविंद केजरीवाल ने केस फाइल किया हुआ है।