'योगी आदित्यनाथ अनपढ़ हैं, कोई उन्हें मेंटल लेबल चेक करने की सलाह दें', NBF के अध्यक्ष बनने पर अर्नब गोस्वामी का वायरल हुआ पुराना वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 9, 2019 04:33 PM2019-12-09T16:33:36+5:302019-12-09T16:33:36+5:30

अर्नब गोस्वामी के एनबीएफ के अध्यक्ष बनने पर यूजर कह रहे हैं केंद्र सरकार ने अर्नब गोस्वामी को अध्यक्ष पक्षपात के तहत बनाया है।

arnab goswami old video goes viral when he says yogi adityanath illiterate leader trolled after elected president of nbf | 'योगी आदित्यनाथ अनपढ़ हैं, कोई उन्हें मेंटल लेबल चेक करने की सलाह दें', NBF के अध्यक्ष बनने पर अर्नब गोस्वामी का वायरल हुआ पुराना वीडियो

'योगी आदित्यनाथ अनपढ़ हैं, कोई उन्हें मेंटल लेबल चेक करने की सलाह दें', NBF के अध्यक्ष बनने पर अर्नब गोस्वामी का वायरल हुआ पुराना वीडियो

अठहत्तर से अधिक खबरिया चैनलों के सबसे बड़े एसोसिएशन न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन (एनबीएफ) ने रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को अपने गवर्निंग बोर्ड (संचालन मंडल) का अध्यक्ष निर्वाचित किया है। इस खबर के सोशल मीडिया पर आते ही टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी ट्रोल होने लगे हैं। अर्नब गोस्वामी को ट्रोल करने के लिए लोगों ने एक वीडियो जमकर शेयर किया। जिसमें वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए कह रहे हैं कि वह एक अनपढ़ नेता हैं। इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर कर लिखा है, इस लाइव टीवी शो को दोबार टेलीकास्ट किया जाए और सीएम योगी को दिखाया जाए। 

वायरल वीडियो में अर्नब गोस्वामी कहते हुए दिख रहे हैं, ये योगी आदित्यनाथ तो ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें धर्म के बारे में तो कुछ पता ही नहीं है। योगी आदित्यनाथ ऐसे अनपढ़ व्यक्ति हैं, कोई जाकर उन्हें बताए कि वह अपना मेंटल लेबल चेक कराएं।

अर्नब गोस्वामी के एनबीएफ के अध्यक्ष बनने पर यूजर कह रहे हैं केंद्र सरकार ने अर्नब गोस्वामी को अध्यक्ष पक्षपात के तहत बनाया है। इसके साथ ही इस फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की भी आलोचना की जा रही है। अर्नब गोस्वामी पर हमेशा से ही नरेंद्र मोदी की सरकार के पक्षपात का आरोप लगता रहा है। 

अर्नब गोस्वामी को ट्रोल करने के लिए और भी कुछ वीडियो शेयर किए जा रहे हैं...

14 भाषाओं के 78 खबरिया चैनलों के इस निकाय ने सामग्री पर पारदर्शी स्व-नियमन लाने के लिए स्व-नियामक संगठन ‘न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन ऑथोरिटी के तौर तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को बैठक की थी। ये सभी चैनल 25 राज्यों से हैं। बयान के अनुसार जनवरी, 2020 तक नये स्व-नियामक संगठन की आधिकारिक रूप से घोषणा की जायेगी।

बयान के अनुसार सदस्यों ने सर्वसम्मति से रिपब्लिक टीवी के प्रबंध निदेशक और प्रधान संपापदक अर्नब गोस्वामी को एनबीएफ के संचालन बोर्ड का नया अध्यक्ष चुना। 

Web Title: arnab goswami old video goes viral when he says yogi adityanath illiterate leader trolled after elected president of nbf

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे