मुंबई : फुटबॉल एक ऐसा खेल है जो सभी को बेहद पसंद आता है । यह इतना मनोरंजक गेम है कि लोग इसका एक-एक प्वाइंट बहुत ध्यान से सुनते-देखते है । टीवी या मोबाइल पर नजरें लगाकर देखते रहते हैं । ऐसे में लोग कमेंट्री को भी काफी ध्यान से सुनते है लेकिन अगर क्या हो अगर कमेंटेटर कमेंट्री करने की जगह गाना गाने लगे । वैसे ये सुने में काफी मजेदार लगता है लेकिन कुछ दर्शकों के लिए ये काफी मुश्किल भरा हो जाता है ।
ऐसा ही एक मामला एक फुटबॉल मैच के दौरान हुआ जब कैमरामेन ने कैमरा दर्शक दीर्घा में बैठी दो महिलाओं पर फोकस किया तो लाइव मैच की रोमांचक कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर महिलाओं को देखकर अलग ही अंदाज में गाना गाने लगे । महिला सफेद पोशाक में पैर ऊपर की तरफ करेक बैठी थी और कैमरापर्सन लड़की के पैरों को बार-बार दिखा रहा था । इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया था । इस क्लिप को अभी तक 1 मिलियन बार देखा जा चुका है । लोगों इसपर ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं ।
हालांकि इसपर लोगों के विचार बंटे हुए हैं । कुछ लोगों को कमेंटेटर्स का यह मजाकिया अंदाज अच्छा लग रहा है तो कुछ लोग इसे अनप्रोफेशनल और अपमानजनक बताया । वहीं लोग कैमरापर्सन को भी खरी-खोटी सुना रहे हैं । वहीं कुछ लोगों को यह बेहद पसंद आया जिस तरह से कमेंटेटर ने गाना गाया । वहीं कुछ लोगों ने कहा कि इसके लिए कैमरामेन की नौकरी चली जानी चाहिए । हालांकि अभी तक इस वीडियो का सोर्स नहीं पता चल पाया है ।