'आदित्य ठाकरे शिवसेना का 'राहुल गांधी' साबित होगा', लाइव टीवी पर एंकर अंजना ओम कश्यप ये दिया यह बयान, अब दी सफाई

By पल्लवी कुमारी | Published: October 7, 2019 11:22 AM2019-10-07T11:22:26+5:302019-10-07T11:22:26+5:30

वीडियो के वायरल होने के बाद अंजना ओम कश्यप ने इसको लेकर सफाई दी। उन्होंने कहा, ''मेरे इस बयान का मेरे चैनल या नेटवर्क से किसी भी तरह का संबंध नहीं है।''

anjana om kashyap says aditya thakre is become shivsena rahul gandhi on live tv aaj tak | 'आदित्य ठाकरे शिवसेना का 'राहुल गांधी' साबित होगा', लाइव टीवी पर एंकर अंजना ओम कश्यप ये दिया यह बयान, अब दी सफाई

अंजना ओम कश्यप (फाइल फोटो)

Highlightsअंजना ओम कश्यप का ये ट्वीट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। ऑफ स्क्रीन अंजना ओम कश्यप ने कहा, '' यह शिवसेना का ''राहुल गांधी'' साबित होगा, लिखकर रख लीजिए।'' 

टीवी की जानी-मानी एंकर अंजना ओम कश्यप शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे पर दिए अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गई हैं। विवाद में आने के बाद उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बयान को लेकर सफाई भी दी है। असल में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद लाइव टीवी शो पर आदित्य ठाकरे का बयान चल रहा था। आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के चुनाव और गठबंधन को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। इसी बीच ऑफ स्क्रीन अंजना ओम कश्यप ने कहा, '' यह शिवसेना का ''राहुल गांधी'' साबित होगा, लिखकर रख लीजिए।'' 

ऑफ स्क्रीन अंजना ओम कश्यप को इस बात का बिल्कुल कोई अंदाजा नहीं था कि उनका माइक्रोफोन माइक ऑन है और वह जो भी बोल रही हैं उसकी आवाज लाइव टीवी पर सब सुन सकते हैं। इस बयान के क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। 

वीडियो के वायरल होने के बाद अंजना ओम कश्यप ने इसको लेकर सफाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''आदित्य ठाकरे पर दिए गए मेरे जिस बयान को गलत तरीके से फैलाया जा रहा है, वह एक निर्णय संबंधी चूक थी। मैं इसके लिए खेद व्यक्त करती हूं। मेरे इस बयान का मेरे चैनल या नेटवर्क से किसी भी तरह का संबंध नहीं है।''

अंजना ओम कश्यप का ये ट्वीट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। लोग उनके ट्वीट के नीटे टीवी क्लिपिंग को शेयर कर रहे हैं। 

Web Title: anjana om kashyap says aditya thakre is become shivsena rahul gandhi on live tv aaj tak

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे