मुंबई : महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अक्सर अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं । वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं । इस बार उन्होंने एक ऐसा ही ट्वीट किया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है । इस वीडियो के माध्यम से आनंद महिंद्रा ने एक बड़ी सीख भी दी है । उन्होंने इस वीडियो के माध्यम से समझाने की कोशिश की है कि कभी ना हार मानने वालों के अंत में हमेशा जीत होती है।
6 सेकंड की वीडियो क्लिप कुत्ता दरवाजे पर खड़ा है और अंदर जाने के लिए खूब कोशिश कर रहा है । वह इस उम्मीद में जोर-जोर से अपने दोनों आगे वाले पैरों को चला रहा है ताकि दरवाजा खुल जाए और वह अंदर जा सके । इस कुत्ते का वीडियो पोस्ट करते हो आनंद महिंद्रा ने लिखा, मैं न्यूयॉर्क में अपने दोस्त के घर पर था । हमने इस डॉगी को अंदर आने दिया लेकिन मुझे एक क्लिप इस बात को ध्यान में रखने के लिए रिकॉर्ड करनी था कि काम में लगे रहने का फल जरूर मिलता है कभी हार नहीं माननी चाहिए ।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है । बहुत से लोगों ने जहां आनंद महिंद्रा की बात को सही बताया । वहीं कुछ लोगों ने इस शानदार मैसेज देने के लिए उनका धन्यवाद भी किया । कुछ लोगों ने तो अपने जीवन से जुड़े बुरे अनुभवों को भी साझा किया । अब तक इस वीडियो को 24 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका और 6000 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है । यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।