ओलंपिक मेडल जीतने के बाद शख्स ने पीवी सिंधू के लिए की थार की मांग, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने दिया ये जवाब

By दीप्ती कुमारी | Published: August 2, 2021 12:32 PM2021-08-02T12:32:59+5:302021-08-02T12:40:20+5:30

पीवी सिंधु के टोक्यो ओंलपिक में पदक जीतने के बाद एक ट्वीटर यूजर ने महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को उन्हें एक थार गिफ्ट करने की बात कही । इस पर आनंद महिंद्रा ने कहा कि उनके गैराज में पहले से ही एक है ।

anand mahindra reacts to twitter user demanding thar for pv sindhu after olympic bronze win tokyo olympic 2020 | ओलंपिक मेडल जीतने के बाद शख्स ने पीवी सिंधू के लिए की थार की मांग, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने दिया ये जवाब

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsपीवी सिंधू के मेडल जीतने के बाद शख्स ने महिंद्रा से की थार देने की मांगआनंद महिंद्रा ने जवाब देते हुए कहा कि उनके गैराज में पहले से ही एक है महिंद्रा ने ट्वीट कर सिंधु को मैच जीतने पर बधाई दी

टोक्यो : टोक्यो ओलंपिक में शानदार जीत के बाद पीवी सिंधू को सभी देशवासियों की ओर से बधाई मिल रही है । सिंधू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में अपना दूसरा पदक जीता । भारतीय शटलर ने चीन की बिंगजियाओ को हारकर कास्य पदक जीता था । उनकी इस जीत के बाद एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि पीवी सिंधू की ऐतिहासिक जीत पर आनंद महिंद्रा को उन्हें थार से सम्मानित करना चाहिए । 

ट्विटर यूजर वाडेवाले ने अपने ट्वीट में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और पीवी सिंधू को टैग किया और लिखा, 'वह अपने प्रदर्शन के लिए थार की हकदार हैं । #TharforPVsindhu'

आनंद महिंद्रा ने यूजर को जवाब देते हुए कहा कि उनके गैराज में पहले से ही एक महिंद्रा थार खड़ी है । 61 वर्षीय व्यवसाई ने 2016 की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें पीवी सिंधु और साक्षी मलिक को लाल महिंद्रा थार की सवारी करते हुए देखा जा सकता है । आनंद महिंद्रा ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा  कि 'उनके गैराज में पहले से ही एक है।'

पीवी सिंधु और साक्षी मलिक के रियो ओलंपिक 2016 में पदक जीतने के बाद आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर घोषणा की थी कि कंपनी युवा खिलाड़ियों को एक नई एसयूवी उपहार में देंगी । पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था । वहीं पहलवान साक्षी मलिक ने कांस्य पदक जीता था।

एक अन्य ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने पीवी सिद्धू की उनके प्रदर्शन और प्रतिबद्धता के लिए सराहना की है । उन्होंने कहा कि अगर मानसिक मजबूती के लिए ओलंपिक होता तो वह पोडियम में सबसे ऊपर होती । इस बारे में सोचे कि एक निराशाजनक हार से ऊपर उठने के लिए कितनी अधिक मेहनत और प्रतिबद्धता की आवश्यकता है। आप अब भी हमारी गोल्डेन गर्ल है । 
 

Web Title: anand mahindra reacts to twitter user demanding thar for pv sindhu after olympic bronze win tokyo olympic 2020

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे