सांसद पत्नी ने काटे विधायक पति के बाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

By सुमित राय | Published: May 29, 2020 06:04 PM2020-05-29T18:04:13+5:302020-05-29T18:04:13+5:30

सांसद अमरावती से लोकसभा सांसद नवनीत कौर राणा ने लॉकडाउन के दौरान अपने विधायक पति रवि राणा के बाल काटा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

amravati MP Navneet Kaur cut hair her MLA Husband Ravi Rana | सांसद पत्नी ने काटे विधायक पति के बाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

नवनीत राणा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पति के बाल काट रही है। (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

Highlightsवीडियो में नवनीत कह रही हैं कि लॉकडाउन में विधायक पति के बाल काफी बढ़ गए हैं।नवनीत कहती हैं कि सांसद अपने विधायक को गंदा नहीं देख सकती है, इसलिए आज ये हो रहा है।

महाराष्ट्र के अमरावती से लोकसभा सांसद अमरावती से लोकसभा सांसद नवनीत कौर राणा ने लॉकडाउन के दौरान अपने विधायक पति रवि राणा के बाल काटा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने वीडियो बनाकर सभी को बताया कि घर पर रहकर बाल कैसे काटे जा सकते हैं?

वीडियो में नवनीत कह रही हैं कि लॉकडाउन में विधायक पति के बाल काफी बढ़ गए हैं, लेकिन काफी बार कहने के बाद भी इन्होंने नाई को घर पर नहीं बुलाया। तो अब विधायक पति के बाल सांसद पत्नी काट रही है। वह आगे कहती हैं कि सांसद अपने विधायक को गंदा नहीं देख सकती है, इसलिए आज ये हो रहा है। कोई ज्यादा ट्रोल नहीं करना।

मुंबई में जन्मीं नवनीत कौर राणा एक्ट्रेस रह चुकी हैं और फिल्मों में आने से पहले वह मॉडल थीं। नवनीत ने ज्यादातर तेलुगु फिल्मों काम किया है। हालांकि वह कुछ हिंदी, पंजाबी और मलयालम फिल्मों मे भी नजर आई हैं।

साल 2011 में नवनीत ने रवि राणा से शादी कर ली थी, जो वर्तमान में अमरावती जिले के बडनेरा विधानसभा से विधायक हैं। इससे पहले भी वह दो बार विधायक रह चुके हैं।

रवि राणा और नवनीत कौर ने एक सामूहिक विवाह समारोह में शादी की थी, जिसमें 3100 से ज्यादा जोड़ों की शादी हुई थी। इस सामूहिक विवाह समारोह में महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और योग गुरु रामदेव भी पहुंचे थे।

शादी के बाद नवनीत भी राजनीति में आ गईं और 2014 के लोकसभा चुनाव में एनसीपी के टिकट पर अमरावती से चुनाव लड़ा, लेकिन शिवसेना के दिग्गज नेता आनंदराव अडसुल से हार गईं। 2019 के चुनाव में नवनीत ने युवा स्वाभिमान पार्टी के टिकट पर अमरावती से आनंदराव अडसुल को हरा दिया और संसद पहुंच गईं।

हाल ही में नवनीत तब चर्चा में आई थीं, जब वह 4 मार्च को मास्क पहनकर संसद पहुंची थी। इतना ही नहीं वह संसद के अंदर भी मास्क पहने रखा था और इसी तरह सवाल भी पूछे थे। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। इसके बाद उन्होंने बताया था कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए उन्होंने ये मास्क पहना।

Web Title: amravati MP Navneet Kaur cut hair her MLA Husband Ravi Rana

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे