वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने मफलर-शॉल में लिपटकर पहुंचे अमित शाह तो मीम्स की लगी झड़ी, केजरीवाल से होने लगी तुलना
By पल्लवी कुमारी | Updated: December 25, 2019 12:49 IST2019-12-25T12:49:49+5:302019-12-25T12:49:49+5:30
गृह मंत्री और बीजेप राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के शॉल और मफलर में इस तरह लिपटकर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पर लोगों ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ ट्विटर यूजर ने तो तस्वीर देखते ही ट्वीट किया कि इसपर तो मीम्स बनेंगे।

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर ANI न्यूज एजेंसी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली स्थित उनके स्मारक ‘सदैव अटल’ पहुंचकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री और बीजेप राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी। लेकिन इन सब के बीच अमित शाह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे। असल में अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने अमित शाह मफलर-शॉल में लिपटकर पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के सामने आने के बाद ट्विटर पर मीम्स की झड़ी लग गई। ट्विटर यूजर अमित शाह का मजाक बनाने लगे। अटल बिहार वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। भाजपा इसे सुशासन दिवस के रूप में मना रही है।
ट्विटर पर कई लोगों ने अमित शाह की को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से प्रेरित बताया है। कई लोगों ने अरविंद केजरीवाल और अमित शाह के एक साथ मीम्स भी बनाए हैं। एक यूजर ने लिखा है अमित शाह का यह रूप देखकर केजरीवाल इंप्रेस हो गए होंगे।
एक यूजर ने लिखा, ये अमित शाह गैंग्स ऑफ वासेपुर के सरदार खान की तरह क्यों बैठे हैं।
Yeh Amit shah Gangs of Wasseypur ke Sardar Khan ki tarah kyu baitha hai?
— Kuldeep Purohit (@KULDEEPpurohi17) December 25, 2019
Dear @AmitShah,
— ठाकुर विकास सिंह (@VikasAshoksingh) December 25, 2019
Don't try to copy our @ArvindKejriwal sir. pic.twitter.com/Tbx50Mz3LE
Amit Shah is quite inspired by @anuragkashyap72 work these days. 😂😂
— अनमोल पालेकर (@dpakkaushik) December 25, 2019
Pretty Close @BajpayeeManojpic.twitter.com/fmtDIBq8jO
When you end up exposing the 'chronology' out of excitement
— Pyaar Se Mario (@SquareGas) December 25, 2019
And public finds out that NPR is NRC pic.twitter.com/w0EjlkpeM2
If you can read the face..... Ye subah subah kaha la ke bitha diya... 😠😠😠 pic.twitter.com/nJ6MTMNypf
— Md Hakim (@Md_Hakim) December 25, 2019
Abb underground hone ka samay aa gaya hai has a new face 😂😂 pic.twitter.com/QMbED3Dzdh
— Jitesh Rochlani (@jiteshrochlani) December 25, 2019
Amit Shah ji to "Gangs Of Wasseypur" ke @BajpayeeManoj lag rahe hai poore 😂
— विक्रमादित्य सिंह (@nawab_lucknow) December 25, 2019
अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपनी राष्ट्रवादी सोच, बेदाग छवि और राष्ट्र समर्पित जीवन से भारतीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी। विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित अटल जी के जीवन में सत्ता का तनिक मात्र मोह नहीं रहा। उनके नेतृत्व में देश ने सुशासन को चरितार्थ होते देखा।’’ अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि अटल जी ने जहाँ एक तरफ कुशल संगठनकर्ता के रूप में पार्टी को सींचकर उसे अखिल भारतीय स्वरुप दिया तो वहीं दूसरी ओर देश का नेतृत्व करते हुए पोखरण परमाणु परीक्षण तथा करगिल युद्ध जैसे फैसलों से भारत की एक मजबूत छवि दुनिया में बनाई।