US Election: जो बाइडन के जीतने पर इस वजह से कैमरा के सामने ही रोने लगा न्यूज एंकर, देखें वायरल वीडियो

By अनुराग आनंद | Updated: November 8, 2020 10:36 IST2020-11-08T10:35:01+5:302020-11-08T10:36:34+5:30

वैन जोन्स ने कहा कि यह चुनाव परिणाम अमेरिका बहुत सारे लोगों के इच्छाओं व प्रयासों की देन है जो वास्तव में काफी पीड़ित थे।

America Election Result: cnn host anthony kapel van break down as joe biden wins us persident election | US Election: जो बाइडन के जीतने पर इस वजह से कैमरा के सामने ही रोने लगा न्यूज एंकर, देखें वायरल वीडियो

वैन जोन्स (फाइल फोटो)

Highlightsवैन जोन्स ने कहा कि 'मैं सांस नहीं ले सकता' बोलने वाला अमेरिका में सिर्फ एक जॉर्ज फ्लॉयड नहीं था। एंकर जोन्स ने जो बाइडन की जीत पर जोन्स ने संभावना जताते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि वह अमेरिका की शांति के लिए काम करेंगे।

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की हार व जो बाइडन की जीत के बाद एक न्यूज एंकर के कैमरा के सामने ही रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। न्यूज पढ़ने के समय रोने का वीडियो सबसे पहले खुद पत्रकार ने ही ट्विटर पर ट्वीट कर शेयर किया है।

जो बाइडन की जीत के बाद ऑन एयर एक न्यूज बुलेटिन पढ़ने के दौरान CNN के न्यूज एंकर वैन जोन्स रोने लगे। उसकी आवाज लड़खड़ाने लगी। उन्होंने अपने इस वीडियो को साझा करते हुए कहा कि यह चुनाव परिणाम अमेरिका के लिए एक बड़ी जीत है। जोन्स ने कहा कि इंसान का चरित्र काफी मायने रखता है। इसके साथ ही जोन्स ने कहा कि आज अमेरिका के लिए एक अच्छा दिन है। 

उन्होंने कहा कि एक अच्छा अभिभावक होने के नाते व एक अच्छे पिता होने के नाते हमें अपने बच्चों को चरित्र को लेकर अच्छी बातें बतानी चाहिए। वैन जोन्स ने कहा कि यह चुनाव परिणाम अमेरिका बहुत सारे लोगों के इच्छाओं व प्रयासों की देन है जो वास्तव में काफी पीड़ित हैं।

जोन्स ने कहा कि 'मैं सांस नहीं ले सकता' बोलने वाला अमेरिका में सिर्फ एक जॉर्ज फ्लॉयड नहीं था। जॉर्ज फ्लॉयड की मौत से पहले व बाद में यहां रहने वाले बहुत सारे लोग ऐसे थे जिन्हें लगाता था कि वे सांस नहीं ले पा रहे हैं।

एंकर जोन्स ने जो बाइडन की जीत पर जोन्स ने संभावना जताते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि वह अमेरिका की शांति के लिए काम करेंगे। एक बार फिर से अमेरिका पहले की तरह एकजुट व शांतिप्रिय होगा। जोन्स ने डोनाल्ड ट्रंप के हारने पर कहा कि जिन लोगों की हार हुई उसके लिए मुझे खेद है लेकिन मैं यह दावे से कह सकता हूं कि अमेरिका के ज्यादातर लोगों के लिए आज का दिन एक अच्छा और खुशी का दिन है।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीतने के बाद पहली बार जो बाइडन ने ट्वीट कर कहा है कि अमेरिका आपने हमारे महान देश का नेतृत्व करने के लिए हमको चुना है...इसके लिए आपका आभार। 

इसके साथ ही जो बाइडन ने कहा कि हमारे लिए आगे की राह मुश्किल होगी लेकिन वादा करता हूं कि मैं सभी अमेरिकी नागरिकों का राष्ट्रपति बनूंगा..चाहे आपने मेरे लिए वोट किया हो या नहीं। आप ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उस पर खरा साबित रहूंगा।

इसके अलावा, उप राष्ट्रपति बनने जा रहीं पहली भारतीय मूल की महिला कमला हैरिस ने ट्वीट करके कहा है कि ये जीत अमेरिका की आत्मा और उसके लिए लड़ने की हमारी इच्छा को लेकर है। हमें आगे बहुत काम है। आएं मिलकर शुरू करें। 

Web Title: America Election Result: cnn host anthony kapel van break down as joe biden wins us persident election

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे