वीडियो: सीएम नीतीश कुमार के काफिला के पास होते समय एम्बुलेंस को नहीं मिला रास्ता, बीच सड़क पर मरीज के साथ रिश्तेदारों को करना पड़ा इंतजार

By आजाद खान | Updated: August 22, 2023 15:38 IST2023-08-22T15:30:06+5:302023-08-22T15:38:38+5:30

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक तरफ काफिला पास हो रहा है और दूसरी ओर रिश्तेदार मरीज को एम्बुलेंस में लेकर रास्ते में खड़े है।

Ambulance could not find way near bihar CM Nitish Kumar convoy relatives had to wait with patient on middle patna road | वीडियो: सीएम नीतीश कुमार के काफिला के पास होते समय एम्बुलेंस को नहीं मिला रास्ता, बीच सड़क पर मरीज के साथ रिश्तेदारों को करना पड़ा इंतजार

फोटो सोर्स: Twitter@SVishnuReddy

Highlightsसोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि एक एम्बुलेंस को रास्ता नहीं मिलने पर रोका गया है। दावा के अनुसार, सीएन नीतीश कुमार के काफिले के वहां से गुजरने के कारण एम्बुलेंस को रास्ता नहीं मिला है।

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार के काफिले के कारण एक एम्बुलेंस को रोका गया है। वीडियो में परेशान रिश्तेदारों को देखा गया है जो एम्बुलेंस में बैठे हुए है और रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे है। 

इस वीडियो को एक शख्स द्वारा रिकॉर्ड किया गया है जिसमें एक तरफ सीएम के काफिले को जाते हुए देखा गया है और दूसरी और यात्री अपनी गाड़ियों के साथ वहां खड़ा है। ये लोग रास्ते के खुलने का इंतजार कर रहे है। वीडियो को लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा भी इस पर प्रतिक्रिया दी गई है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक रास्ते पर और गाड़ियों के साथ एक एम्बुलेंस भी खड़ा है। वहीं जहां एम्बुलेंस खड़ा है उसके दूसरे और यह दावा किया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार का काफिला चल रहा है। वीडियो में एक मरीज के साथ बैठी हुआ एक महिला को रोते हुए भी देखा गया है। 

क्लिप के अगले हिस्से में वीडियो बनाने वाले शख्स को एक और शख्स से वहां के हालात पर सवाल पूछते हुए देखा गया है। इस पर वीडियो में दिखने वाला शख्स हंसते हुए हालात को बताता है और इतने में यह वीडियो वहीं खत्म हो जाता है। 

क्या है पूरा मामला

वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह बिहार के सीएम नीतीश कुमार का काफिला था जो पटना से गुजर रहा था। दावा यह भी है कि काफिले के जाने के लिए एक तरफ के रास्ते के ट्रैफिक को रोक दिया गया था। इस वीडियो को अब तक पांच हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है और इसे अब तक 190 लाइक्स भी मिल चुका है। 

क्लिप को देख कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर कमेंट्स भी किया है और लिखा है कि समझ नही आता की ये जनता के लिए हैं या जनता इनके लिए 'पीक जंगलराज'। एक और यूजर ने प्रशांत किशोर को इस मुद्दे को उठाने और इस पर बयान देने को भी कहा है। 

Web Title: Ambulance could not find way near bihar CM Nitish Kumar convoy relatives had to wait with patient on middle patna road

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे