स्मृति ईरानी ने राहुल पर वीडियो शेयर कर कसा तंज, 'आजकल सपने देखने के लिए भी ट्यूशन लेना पड़ता है'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: December 19, 2018 05:48 AM2018-12-19T05:48:18+5:302018-12-19T05:48:18+5:30

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सरकार बनाते ही किसानों के कर्ज माफी की घोषणा कर दी। इसी बीच का राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

ahmed patel jyotiraditya scindia told rahul gandhi what is say to media nodkp | स्मृति ईरानी ने राहुल पर वीडियो शेयर कर कसा तंज, 'आजकल सपने देखने के लिए भी ट्यूशन लेना पड़ता है'

फाइल फोटो

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सरकार बनाते ही किसानों के कर्ज माफी की घोषणा कर दी। इसी बीच का राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसमें दिख रहा है कि मीडिया के सामने राहुल को क्या बोलना है क्या नहीं  यह उन्हें वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल और ज्योतिरादित्य सिंधिया बताते दिखे।

इस पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने इस विडियों को लेकर राहुल गांधी की चुटकी ली है। स्मृति ईरानी ने ट्वीट करते मंगलवार को यह वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा कि आजकल सपना दिखाने के लिए भी ट्यूशन लेनी पड़ती है ???



दरअसल, वीडियो में दिख रहा है कि कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल और ज्योतिरादित्य सिंधिया खड़े हैं। मीडियावालों ने इन तीनों नेताओं के साथ राहुल गांधी पर भी सवालों की बौछार कर दी। ज्योतिरादित्य सिंधिया राहुल गांधी के साथ खड़े हैं और उन्हें बता रहे हैं कि पत्रकारों से क्या बात करनी है। 

वीडियो देखने से ऐसा लगता है कि मीडियावालों के सामने आने के बाद राहुल गांधी पीछे मुड़कर अहमद पटेल से यह समझने लगे कि उन्हें किसानों की कर्जमाफी पर क्या बोलना है? अहमद पटेल ने राहुल से कहा, ‘आई एग्री’। इतना ही नहीं वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया, राहुल गांधी से यह कह रहे हैं कि जो मोदी नहीं कर पाए, वो मैं करके दिखा चुका हूं। 

 इससे 40 लाख किसानों को फायदा होगा। कर्ज माफी की फाइल पर साइन करने के बाद मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'मैंने अपना वादा पूरा किया। खास बात ये है कि जो बातें वीडियो में राहुल को समझाई गईं वही उन्होंने मीडियो के सामने कही भी थीं। फिलहाल सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है लोग तरह तरह ते सवाल राहुल गांधी और कांग्रेस से कर रहे हैं। इस पूरे प्रकरण पर अभी तक राहुल का कोई जवाब भी नहीं आया है।
 

Web Title: ahmed patel jyotiraditya scindia told rahul gandhi what is say to media nodkp

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे