CAA पर सदगुरु के वीडियो को पीएम मोदी ने किया शेयर तो लगी मीम की झड़ी, यूजर्स बोले- 'ज्ञानी बाबा का फालतू ज्ञान'

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 31, 2019 13:51 IST2019-12-31T13:51:44+5:302019-12-31T13:51:44+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदगुरु का एक वीडियो भी शेयर किया और लिखा कि आप सदगुरु से सीएए से जुड़े विभिन्न पहलुओं को बारे में विस्तार से सुनें।

After PM Modi tweets Sadhguru video to drum up support for CAA twitter memes | CAA पर सदगुरु के वीडियो को पीएम मोदी ने किया शेयर तो लगी मीम की झड़ी, यूजर्स बोले- 'ज्ञानी बाबा का फालतू ज्ञान'

CAA पर सदगुरु के वीडियो को पीएम मोदी ने किया शेयर तो लगी मीम की झड़ी, यूजर्स बोले- 'ज्ञानी बाबा का फालतू ज्ञान'

Highlightsदेश भर में इन दिनों एनआरसी, सीएए और एनपीआर को लेकर बहस छिड़ी हुई है। हैशटैग #SadGuru ट्रेंड के साथ लोग दो पक्ष में बंट गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में अभियान का प्रसार करने के लिए सोमवार (30 दिसंबर) को आध्यात्मिक गुरु सदगुरु जग्गी वासुदेव का एक वीडियो शेयर किया। अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो पोस्ट कर पीएम मोदी ने हैशटैग #IndiaSupportsCAA के साथ लिखा, 'सीएए से जुड़े पहलुओं की स्पष्ट व्याख्या और भी चीजें सदगुरु से सुनिए।' सदगुरु का वीडियो शेयर करने के बाद ट्विटर पर हैशटैग #SadGuru ट्रेंड करने लगा। इस हैशटैग के साथ लोगों ने मीम्स की झड़ी लगा दी।  हैशटैग #SadGuru ट्रेंड के साथ लोग दो पक्ष में बंट गए हैं। एक तबका उनकी तारीफ कर रहा है तो वहीं दूसरा तबका उनकी आलोचना कर रही है। देश भर में इन दिनों एनआरसी, सीएए और एनपीआर को लेकर बहस छिड़ी हुई है। 

पीएम मोदी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें दिख रहा है कि सदगुरु से एक कार्यक्रम के दौरान CAA- NRC पर उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने कहा कि उनकी राय में सीएए को बहुत पहले लागू किया जाना चाहिए था और NRC को लेकर अल्पसंख्यकों में झूठ फैलाया जा रहा है। 

देखें ट्विटर पर शेयर किए गए मीम्स 

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ देशभर में हो रहे बवाल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर #IndiaSupportsCAA अभियान शुरू किया है। 30 दिसंबर 2019 को इस कैम्पेन के साथ पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि वह इसका समर्थन करें।  

पीएम मोदी ने #IndiaSupportsCAA के ट्वीट करते हुए लिखा है क्योंकि सीएए प्रताड़ित शरणार्थियों को नागरिकता देता है और यह किसी की नागरिकता छीनता नहीं है।

Web Title: After PM Modi tweets Sadhguru video to drum up support for CAA twitter memes

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे