'अब कहां छिपे हैं सिद्धू, और गाइए इमरान खान के गुण', ननकाना साहिब पर पाक में हुआ हमला तो नवजोत पर निकली सबकी भड़ास
By पल्लवी कुमारी | Updated: January 4, 2020 10:19 IST2020-01-04T10:19:42+5:302020-01-04T10:19:42+5:30
Nankana Sahib violence Pakistan: शुक्रवार (3 जनवरी) की शाम पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर पथराव किया गया। भीड़ ने चार घंटे तक प्रदर्शन गुरुद्वारा ननकाना साहिब के बाहर प्रदर्शन किया है।

'अब कहां छिपे हैं सिद्धू, और गाइए इमरान खान के गुण', ननकाना साहिब पर पाक में हुआ हमला तो नवजोत पर निकली सबकी भड़ास
पाकिस्तान में सिख धर्म के पवित्र स्थल गुरुद्वारा ननकाना साहिब में 3 जनवरी 2020 को सैकड़ों लोगों की भीड़ ने पत्थरबाजी की और जमकर तोड़-फोड़ किया। गुरुद्वारे को शुक्रवार दोपहर को भीड़ ने घेर लिया था। भारत सरकार ने ननकाना साहिब में तोड़-फोड़ की घटना की कड़े शब्दों में निन्दा की है और पाकिस्तान सरकार से सिख समुदाय की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है। इन सब के बीच कांग्रेस नेता ओर पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। ट्विटर यूजर्स का कहना है कि अब क्यों नवजोत सिंह सिद्धू खामोश हैं, अब क्यों नहीं वह पाकिस्तान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर अपनी राय दे रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से नवजोत सिंह सिद्धू सोशल मीडिया और मेनस्ट्रीम मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं।
#WATCH An angry mob shouts anti-Sikh slogans outside Nankana Sahib Gurdwara in Pakistan's Punjab. Earlier stones were pelted at the Gurdwara led by the family of a boy who had allegedly abducted a Sikh girl Jagjit Kaur, daughter of the Gurdwara's pathi. (Earlier visuals) pic.twitter.com/xyNkhsrhR9
— ANI (@ANI) January 3, 2020
ननकाना साहिब हमले को लेकर क्यों ट्रोल हो रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू ननकाना साहिब हमले को लेकर इसलिए ट्रोल हो रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में नवजोत सिंह सिद्धू शामिल होने गए थे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने यह भी कहा था कि इमरान खान एक शांतिप्रिय प्रधानमंत्री हैं। इसी बात को लेकर लोग अब नवजोत सिंह सिद्धू से खफा हैं। लोग लिख रहे हैं कि जिस शख्स को आप शांतिप्रिय पीएम बता रहे थे, देखिए उनके राज में क्या हो रहा है।
इसके अलावा कई लोग इस बात से भी नाराज हैं कि सिख समुदाय से होने के बाद भी अभी तक नवजोत सिंह सिद्धू ने इस घटना की निंदा नहीं की है और ना ही पाकिस्तान सरकार को फटकार लगाई है।
ट्विटर पर लोग लिख रहे हैं कि ननकाना साहिब में हमला हो गया लेकिन फिर भी आप चुप्पी साधे हुए हैं। इसका क्या मतलब समझा जाए। देखें लोगों की प्रतिक्रिया
Where are the #Khalisthani Jokers ....
— Youth of मेवाड़ 🇳🇪 (@Lokesh20643748) January 3, 2020
Where is the #Siddhu??
Where are the #Khingressi?? https://t.co/AEeZSETfJ5
CAA विरोधी+गद्दार "सिद्धू"+"मीम आर्मी" समर्थक गद्दारो
— Adv Rajeev Pandey Hindu @ Godse 🔱🚩🇮🇳 (@AdvRajeevPandey) January 3, 2020
देखो कैसे ना-पाक पाकिस्तान ने पाकिस्तानी सिख भाईयो पे धार्मिक जुल्म ढाते हुए मुख्य तीर्थ "ननकाना साहब" का नाम जिहादी गुलाम मुस्तफा रखने+01भी सिख को ना-पाक मे न रहने की तुगलकी धमकी देकर जुमे की नमाज बाद पत्थरो से हमला कर दिया pic.twitter.com/sI3uwBNNy5
पाकिस्तान ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे में जो उत्पात कराया है वो उस देश का वास्तविक चरित्र है.. दुख तो तब होता है, जब सिद्धू जैसे लोग भूल जाते हैं कि बँटवारे में उनके पुरखों के साथ सिंध में लाहौर में क्या किया गया था..
— राजीव पटेल (@RajivPa64534116) January 4, 2020
तुरंत नवजोत सिद्धू का पता लगाकर
— ℍ𝔸ℝ𝔻𝕀𝕂 𝔹ℍ𝔸𝕍𝕊𝔸ℝ (@bhavsarhardiik) January 3, 2020
उसको नानकाना साहिब भेजा जाए
अब पता चला होगा दुनिया
को CAA क्यों जरूरी है...#IndiaSupportsCAA
अब कहां छिप गये हैं नवजोत सिद्धू??
— रंजीत राज (@Ranjeet22156556) January 4, 2020
पवित्र ननकाना साहिब पर उग्र भीड़ द्वारा हमले हो रहे, और उसका नाम भी बदलने की धमकी दे रहे हैं।
सिद्धू गले मिल कर आया था अपने यार बाज़बा और इमरांड से ......!!! #Nankana_Sahib
@INCIndia what do you want to say about this @capt_amarinder can you please send #Siddhu to ask his friend #Bajwa?@RatanSharda55@ARanganathan72@iArnabRanjan@neelakantha@vivekagnihotri@ishkarnBHANDARI@AartiTikoohttps://t.co/6iOrP9R77b
— GoswamiASandeep (@GoswamiASandee1) January 3, 2020
Hamara #siddhu 😀 pic.twitter.com/MGEh4uBDVX
— Rohit Dayani (@imrohitdayani) January 3, 2020
Arrey bhai yeh #Siddhu kahin Pakistan team se nahi khel raha hai?? Bahut din se gaayab hain ji taali tokk ke.
— Hiralal Maiti (@maitihiralal) January 2, 2020
अब कहाँ गए सिद्धू और इमरान खान के गुण गाने वाले।।
— वेद प्रकाश शर्मा।भारतीय जनता पार्टी भाजपा आईटी सेल (@chokidarvedu) January 4, 2020
PAKISTAN BREAKING NEWS: Stone pelting at Nankana Sahib Gurdwara in Pakistan pic.twitter.com/hMeiWkBPC7
ब्रेकिन्ग न्यूज़ पाकिस्तान मे सरदारों पे हमला अब सारे गद्दार कहा छुप गये ...नवजोत सिंह सिद्धू जिंदा है कि निपट गया....?
— Sushil Gautam (@SushilG60678868) January 4, 2020
सिध्दू जी क्या अब भी इमरान खान को एक शांतिप्रिय प्रधानमंत्री कहेंगे ........?
— tikam nariani (@tikam53) January 3, 2020
👉भारत पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे में हुई बर्बरता की निंदा करता है
जानिए कैसे और क्यों हुआ पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हमला
शुक्रवार (3 जनवरी) की शाम पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर पथराव किया गया। भीड़ ने चार घंटे तक प्रदर्शन गुरुद्वारा ननकाना साहिब के बाहर प्रदर्शन किया है। ये प्रदर्शन उस वक्त शुरू हुआ जब दूध-दही की एक दुकान पर हुए झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया। इसके बाद उस इलाके की एक पुरानी घटना को एक साथ जोड़कर धार्मिक रूप दिया गया और तोड़फोड़ की गई।
बीबीसी में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक गुस्साई भीड़ ने गुरुद्वारा ननकाना साहिब को घेर लिया था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस पथराव करने वाली भीड़ की अगुआई एक लड़के का परिवार कर रहा था जिसने कथित तौर पर गुरुद्वारे के एक कर्मचारी की बेटी को अगवा कर लिया था।
बीते साल 2019 के अगस्त में ननकाना साहिब के एक सिख परिवार ने छह लोगों पर उनकी 19 साल की लड़की जगजीत कौर को अगवा करने और जबरन धर्म परिवर्तन कराकर एक मुसलमान लड़के से शादी करवाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद मामले की जांच हुई थी।
पाकिस्तान पुलिस ने दावा किया था कि अगवा की गई लड़की ने लाहौर की एक अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने दफा 164 के तहत बयान दर्ज करवाया था कि 'उसने बिना किसी दबाव के, अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल करने के बाद मुहम्मद एहसान नाम के लड़के से शादी की है।