आप विधायक सौरभ भारद्वाज करेंगे हर मंगलवार सुंदरकांड का पाठ, यूजर्स बोले-कोई है रे, आरती की थाली लाओ रे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 18, 2020 17:37 IST2020-02-18T17:37:46+5:302020-02-18T17:37:46+5:30

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने सुंदर कांड का पाठ शुरू कर दिया है.

AAP MLA Saurabh Bhardwaj organise recitation of Ramayana's Sundar Kand | आप विधायक सौरभ भारद्वाज करेंगे हर मंगलवार सुंदरकांड का पाठ, यूजर्स बोले-कोई है रे, आरती की थाली लाओ रे

आप विधायक सौरभ भारद्वाज के ट्विटर से साभार फोटो.

Highlightsदिल्ली चुनाव में हनुमान चालीसा और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कनाट प्लेस स्थित मंदिर जाना चर्चा में रहा बीजेपी नेता भी मानते हैं कि दिल्ली चुनाव में केजरीवाल पर हनुमान जी कृपा बरसी है.

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने ऐलान किया है कि वह मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ आयोजित करेंगे। सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से विधायक हैं। उन्होंने ट्वीट करके बताया, हर महीने के पहले मंगलवार को सुन्दर कांड का पाठ अलग अलग इलाकों में किया जाएगा।

सौरभ भारद्वाज के ट्वीट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता संबित पात्रा की तस्वीर डालकर ट्विटर यूजर्स फनी कमेंट कर रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में न्यूज चैनल्स पर हनुमान चालीसा गाकर अरविंद केजरीवाल ने चुनावी अभियान शुरू कर किया था। अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारी मतों से जीत हासिल करने के बाद 11 फरवरी को कनाट प्लेस स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में दर्शन किया।

जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा था कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत मिली। आप की हैट्रिक पर रैना ने  कहा, ‘‘केजरीवाल हनुमानजी के कारण दिल्ली चुनाव जीत गए क्योंकि उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया और हनुमान जी का आशीर्वाद लिया नहीं तो वह नहीं जीतते। ’’  उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (केजरीवाल) पहली बार हनुमानजी को याद किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्हें पवनपुत्र का आशीर्वाद मिला।’’

 अरविंद केजरीवाल के कनाट प्लेस स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जाने पर खूब राजनीति भी हुई थी। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार फरवरी को दिल्ली में चुनावी रैली में कहा था, ‘‘अब केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़नी शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में आप औवेसी को भी यह पढ़ते हुए देखेंगे। निश्चित रूप से ऐसा होगा।''

Web Title: AAP MLA Saurabh Bhardwaj organise recitation of Ramayana's Sundar Kand

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे