लाइव न्यूज़ :

आज पृथ्वी के पास से गुजरेगा पहाड़ के आकार का उल्कापिंड, जानिए भारतीय समय के अनुसार कब होगी ये अद्भुत खगोलीय घटना

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 29, 2020 09:44 IST

नासा के मुताबिक हिमालय पर्वत जैसा ये उल्का पिंड बुधवार सुबह 5:56 बजे (ईस्टर्न टाइम) धरती के पास से गुजरेगा. लेकिन भारतीय समय के मुताबिक ये दोपहर में तकरीबन 3.25 के आसपास गुजरेगा।

Open in App
ठळक मुद्देवैज्ञानिकों का कहना है कि किसी विशाल पर्वत के आकार का यह उल्कापिंड अगर पृथ्वी से टकराया तो पूरी दुनिया को प्रभावित करेगा. ऐसे उल्कापिंड की हर 100 साल में पृथ्वी से टकराने की 50000 संभावनाएं होती हैं. लेकिन पृथ्वी के ज्ञात इतिहास में ऐसा बहुत ही कम बार हुआ है कि इतना बड़ा उल्कापिंड पृथ्वी से टकराया हो.

नई दिल्ली: पूरा विश्व कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है, इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर अंतरिक्ष से आई है कि 29 अप्रैल यानी बुधवार की सुबह 1998 ओआर-2 नाम का उल्कापिंड धरती के पास से गुजरेगा. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार इसकी गति 19000 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. वैज्ञानिकों के मुताबिक उल्कापिंड धरती से नहीं टकराएगा, इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. नासा के सेंटर फॉर नियर अर्थ स्टडीज के मुताबिक उल्कापिंड बुधवार सुबह 5:56 बजे (ईस्टर्न टाइम) धरती के पास से गुजरेगा. यानी भारतीय टाइम के मुताबिक दोपहर में तकरीबन  3.25 के आसपास ये भारत से गुजरेगा।

वैज्ञानिकों का कहना है कि किसी विशाल पर्वत के आकार का यह उल्कापिंड अगर पृथ्वी से टकराया तो पूरी दुनिया को प्रभावित करेगा. हालांकि, इसके पृथ्वी से टकराने के आसार नहीं के बराबर है.

ऐसे उल्कापिंड की हर 100 साल में पृथ्वी से टकराने की 50000 संभावनाएं होती हैं. लेकिन पृथ्वी के ज्ञात इतिहास में ऐसा बहुत ही कम बार हुआ है कि इतना बड़ा उल्कापिंड पृथ्वी से टकराया हो. कुछ मीटर व्यास वाले उल्कापिंड पृथ्वी के वायुमंडल में आते हैं, लेकिन वे तुरंत जल जाते हैं और उनके छोटे-छोटे टुकड़े ही पृथ्वी की सतह तक पहुंच पाते हैं. इस उल्कापिंड के पृथ्वी के पास से गुजरने की जानकारी वैज्ञानिकों ने करीब डेढ़ महीने पहले दे दी थी. तब बताया गया था कि इसका आकार किसी बड़े पहाड़ जितना है. इसके साथ ही इसकी रफ्तार को देखते हुए आशंका जताई गई थी कि जिस गति से यह उल्कापिंड बढ़ रहा है, अगर पृथ्वी को छूकर भी निकला तो सूनामी आ सकती है.

नासा को इस खगोलीय पिंड के बारे में वर्ष-1998 में ही पता चला था

इस खगोलीय घटना को नंगी आंखों से नहीं देखा जा सकता. टेलीस्कोप की मदद से ही लोग इसे देख सकते हैं. नासा को इस खगोलीय पिंड के बारे में वर्ष-1998 में ही पता चल गया था. इसके बाद वैज्ञानिकों ने इसका नाम 52768 और 1998 ओआर-2 दिया है. इसकी कक्षा चपटे आकार की है. वर्ष-1998 से वैज्ञानिक इसका लगातार अध्ययन कर रहे हैं. हाल ही में नासा ने एक तस्वीर भी जारी की थी जिसमें यह उल्कापिंड किसी मास्क लगाए मानव चेहरे की तरह नजर आ रहा था.

क्या होते हैं उल्कापिंड?

दरअसल आकाश में कभी-कभी एक ओर से दूसरी ओर अत्यंत वेग से जाते हुए या पृथ्वी पर गिरते हुए जो पिंड दिखाई देते हैं उन्हें उल्का कहा जाता है और उल्काओं का जो अंश वायुमंडल में जलने से बचकर पृथ्वी तक पहुंचता है उसे उल्कापिंड कहा जाता है, हर रात को उल्काएं अनिगनत संख्या में देखी जा सकती हैं लेकिन इनमें से पृथ्वी पर गिरनेवाले पिंडों की संख्या बेहद कम होती है. 

उल्कापिंडों का वर्गीकरण संगठन के आधार पर होता है वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इनका महत्व बहुत अधिक है क्योंकि एक तो ये अति दुर्लभ होते हैं, दूसरे आकाश में विचरते हुए विभिन्न ग्रहों के संरचना के ज्ञान के प्रत्यक्ष स्रोत केवल ये ही पिंड ही हैं, उल्कापिंडों का मुख्य वर्गीकरण उनके संगठन के आधार पर किया जाता है, कुछ तो पिंड लोहे, निकल या मिश्रधातुओं से बने होते हैं और कुछ सिलिकेट खनिजों से बने पत्थर सदृश होते हैं, लोहे, निकल या मिश्रधातुओं को धात्विक और सिलिकेट खनिजों से बने पत्थर को आश्मिक उल्कापिंड कहते हैं.

टॅग्स :नासा
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वAmit Kshatriya: कौन हैं अमित क्षत्रिय? भारतीय मूल के इंजीनियर नासा में शीर्ष सिविल सेवा पद पर नियुक्त

भारतशुभांशु शुक्ला छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा, देखिए वीडियो

भारतVIDEO: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी से मुलाकात की, एक्सिओम-4 मिशन पैच किया गिफ्ट

स्वास्थ्यप्रकृति पर जीत हासिल करने की सनक में जिंदगी का सत्यानाश!, भविष्यवक्ता रे कुर्जवील का दावा-वर्ष 2030 से इंसानों की मौत बंद

विश्वShubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष में पहुंचने के तुरंत बाद शुभांशु का फोन आना अप्रत्याशित और अद्भुत आश्चर्य?, पत्नी कामना ने शेयर किया, पढ़िए क्या-क्या कहा

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल