पैसों के लिए मां को बेरहमी से पीट रहा था बेटा, पालतू कुत्ते ने आकर बचाई जान, वीडियो वायरल
By दीप्ती कुमारी | Updated: August 23, 2021 14:49 IST2021-08-23T14:45:47+5:302021-08-23T14:49:44+5:30
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी मां को ही पैसों के लिए मार-घसीट रहा है । वहीं उस महिला का पालतू कुत्ता उसे बचाने की कोशिश कर रहा है ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
चेन्नई : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बुजुर्ग महिला को सड़क पर घसीटते हुए पीटा रहा है और महिला चीखती-चिल्लाती नजर आ रही है । इस वीडियो देखकर लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं । बताया जा रहा है कि महिला को पीटने वाला व्यक्ति उसका बेटा है ।
एक रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला तमिलनाडु के नामक्कल शहर का बताया जा रहा है । जहां एक बेटा अपनी ही मां को सड़क पर बेरहमी से पीट रहा है और सड़क पर घसीटते हुए ले जा रहा है । महिला का नाम मालकिन नल्लम्मल है, पति की मौत के बाद से वह पोन्नेरिपट्टी में अकेले रह रही थीं । बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी जमीन पहले ही बेटे के नाम कर रखी है लेकिन अब वह अपनी मां की कमाई में भी हिस्सा जाता है ।
वीडियो में अपनी मां को घसीट रहे शख्स का नाम शनमुगम बताया जा रहा है । नल्लम्मल का एक पालतू कुत्ता है । जब शनमुगम अपनी मां को पीट रहा था तो महिला का पालतू कुत्ता अपनी मालिकन को बचाने के लिए आ गया । कुत्ते ने शनमुगम पर कई बार झपट्टा मारा और अपनी मालकिन को बचाने की पुरजोर कोशिश की । इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नल्लम्मल को बचाने के लिए उनका कुत्ता किस तरह शनमुगम को दूर भगा रहा है । इस दौरान शनमुगम भी कुत्ते से डरकर अपनी मां को घसीटना छोड़ देता है ।
A man in #TamilNadu 's Ponneripatti brutally attacked his mother for money while her dog tried to protect her. #brothersisterlove#Chennai#Chiranjeevi#HappyRakshaBandhan#HBDMegastarChiranjeevi#Manipur#MadrasDay#WhyModiAvoidsMSP#WorldSanskritDaypic.twitter.com/qQbnYQpCua
— Vijay kumar🇮🇳 (@vkvkmarwat) August 22, 2021
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है । इसपर एक यूजर ने कहा कि जानवर को इंसान की अहमियत पता है, मगर एक इंसान दूसरे इंसान को बुरी तरह पीट रहा है । वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि कुत्ते ने जिस तरह से महिला को बचाने का प्रयास किया वो वाकई किसी का भी दिल जीत लेगा । वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में बेटे को गिरफ्तार कर लिया और उसकी पत्नी की तलाश की जा रही है ।