पैसों के लिए मां को बेरहमी से पीट रहा था बेटा, पालतू कुत्ते ने आकर बचाई जान, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 23, 2021 14:49 IST2021-08-23T14:45:47+5:302021-08-23T14:49:44+5:30

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी मां को ही पैसों के लिए मार-घसीट रहा है । वहीं उस महिला का पालतू कुत्ता उसे बचाने की कोशिश कर रहा है ।

a man brutally attacked his mother for money while her dog tried to protect her video goes viral on social media | पैसों के लिए मां को बेरहमी से पीट रहा था बेटा, पालतू कुत्ते ने आकर बचाई जान, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsबेटे ने मां के साथ सड़क पर की मारपीट, गिरफ्तारपालतू कुत्ते ने मालिकन को बचाने के लिए शख्स पर मारा झपटापुलिस को उसकी पत्नी की तलाश है

चेन्नई :  सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बुजुर्ग महिला को सड़क पर घसीटते हुए पीटा रहा है और महिला चीखती-चिल्लाती नजर आ रही है । इस वीडियो देखकर लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं । बताया जा रहा है कि महिला को पीटने वाला व्यक्ति उसका बेटा है । 

एक रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला तमिलनाडु के नामक्कल शहर का बताया जा रहा है । जहां एक बेटा अपनी ही मां को सड़क पर बेरहमी से पीट रहा है और सड़क पर घसीटते हुए ले जा रहा है । महिला का नाम मालकिन नल्लम्मल है, पति की मौत के बाद से वह पोन्नेरिपट्टी में अकेले रह रही थीं । बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी जमीन पहले ही बेटे के नाम कर रखी है लेकिन अब वह अपनी मां की कमाई में भी हिस्सा जाता है । 

वीडियो में अपनी मां को घसीट रहे शख्स का नाम शनमुगम बताया जा रहा है । नल्लम्मल का एक पालतू कुत्ता है । जब शनमुगम अपनी मां को पीट रहा था तो महिला का पालतू कुत्ता अपनी मालिकन को बचाने के लिए आ गया । कुत्ते ने शनमुगम पर कई बार झपट्टा मारा और अपनी मालकिन को बचाने की पुरजोर कोशिश की । इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नल्लम्मल को बचाने के लिए उनका कुत्ता किस तरह शनमुगम को दूर भगा रहा है । इस दौरान शनमुगम भी कुत्ते से डरकर अपनी मां को घसीटना छोड़ देता है । 

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है । इसपर एक यूजर ने कहा कि जानवर को इंसान की अहमियत पता है, मगर एक इंसान दूसरे इंसान को बुरी तरह पीट रहा है । वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि कुत्ते ने जिस तरह से महिला को बचाने का प्रयास किया वो वाकई किसी का भी दिल जीत लेगा । वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में बेटे को गिरफ्तार कर लिया और उसकी पत्नी की तलाश की जा रही है । 
 

Web Title: a man brutally attacked his mother for money while her dog tried to protect her video goes viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे