65 साल की अमेरिकी दुल्हन, 27 साल का देसी दूल्हा, फेसबुक से ऐसे हुआ था दोनों में प्यार
By पल्लवी कुमारी | Updated: June 23, 2018 20:01 IST2018-06-23T20:01:29+5:302018-06-23T20:01:29+5:30
दुल्हन 65 साल की है. दूल्हे की उम्र 27 साल है. अमेरिका से आई दुल्हन इसाई है, जबकि दूल्हा हिन्दू है.

65 साल की अमेरिकी दुल्हन, 27 साल का देसी दूल्हा, फेसबुक से ऐसे हुआ था दोनों में प्यार
चंडीगढ़, 23 जून: ( बलवंत तक्षक) प्यार न सरहद देखता है और न उसका उम्र से कोई मतलब है. हरियाणा में कैथल जिले के सैर गांव में हुई शादी इन दिनों चर्चा में है. सात समंदर पार से आई दुल्हन 65 साल की है. दूल्हे की उम्र 27 साल है. अमेरिका से आई दुल्हन इसाई है, जबकि दूल्हा हिन्दू है. लेकिन दोनों ने शादी सिख रीति रिवाज के मुताबिक की है. दूल्हा दुल्हन अपनी शादी के इस फैसले पर खुश हैं.
प्रवीण और कैरन लिलियन ऐनबर की पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई. पिछले साल नवंबर में शुरू हुई दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों वीडिओ कॉल के जरिए भी एक-दूसरे के संपर्क में रहे. ऐनबर 15 जून को भारत आ गई. दोनों ने 21 जून को शादी कर ली. दुल्हन 18 जुलाई को वापिस अमेरिका चली जाएगी. अपने परिवार को असहज स्थिति से बचाने के लिए फिलहाल प्रवीण ने गांव छोड़ कर चीका में किराए पर कमरा ले लिया है. परवीन जिंदगी भर ऐनबर का साथ निभाना चाहता है.
कश्मीर रैली में अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, बताया आखिर क्यों तोड़ा पीडीपी से गठबंधन
नव विवाहित जोड़ा करीब महीने भर के लिए देश के कई प्रसिद्ध स्थलों के दौरे पर निकलने की तैयारी कर रहा है. शादी के लिए ऐनबर अपने परिवार से सहमति पत्र ले कर आई है. पत्र के मुताबिक उनके परिवार को इस शादी पर कोई ऐतराज नहीं है. प्रवीण पहले टूरिस्ट वीजा लेकर अमेरिका जाएगा. अगर उसे स्थाई वीजा नहीं मिला तो ऐनबर अमेरिका छोड़ कर उसके साथ रहने के लिए भारत आ जाएगी.
राज मिस्त्री का कामकाज करने वाले प्रवीण ने ऐनबर को पहले ही बता दिया था कि उसकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर लेने के लिए टैक्सी ले कर आ सके. मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली ऐनबर के पहले पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है. प्रवीण को यह भी मालूम है कि ऐनबर कभी मां नहीं बन सकती, लेकिन अपने प्यार को परवान चढ़ाने के लिए उसने हर स्थिति को मंजूर कर लिया.
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।