वीडियो: 3 कुत्तों के हमले और काटने के कारण 5 साल के बच्चे की चली गई है जान, क्लिप हुआ वायरल

By आजाद खान | Updated: February 21, 2023 13:10 IST2023-02-21T12:43:27+5:302023-02-21T13:10:23+5:30

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब ऐसी घनटाएं घटी है। इससे हो हफ्ते पहले गुजरात के सूरत में ऐसी घटनाएं घट चूकी है जहां पर कुत्ते के काट लेने से चार साल के बच्चे की जान चली गई है।

5-year-old boy dies due to attack and bite by 3 dogs in Telangana Nizamabad clip goes viral | वीडियो: 3 कुत्तों के हमले और काटने के कारण 5 साल के बच्चे की चली गई है जान, क्लिप हुआ वायरल

फोटो सोर्स: Twitter @SmRtysai

Highlightsसोशल मीडिया पर एक क्लिप जमकर वायरल हो रहा है। क्लिप में यह देखा गया है कि एक पांच साल के बच्चों को तीन कुत्तों नोंच रहे है। दावा है कि कुत्तों के नोंचने और काटने के कारण बच्चे की जान चली गई है।

हैदराबाद: रविवार को तेलंगाना के निजामाबाद में कुछ अवारा कुत्तों ने एक पांच साल के बच्चे की जान ले ली है। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बच्चों को कुत्तों के बीच फंसते हुए और उनके द्वारा हमला करते हुए देखा गया है। 

आपको बता दें कि इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है जिसमें बच्चों को कुत्तों द्वारा काट लेने से उनकी मौत हुई है। ऐसा ही एक मामला दो हफ्ते पहले गुजरात के सूरत में हुआ है जहां पर कुत्ते के काट लेने से चार साल के बच्चे की मौत हो गई है। 

क्या दिखा वीडियो 

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक बच्चा जिसका नाम प्रदीप बताया जा रहा है, वह पार्क की हुई गाड़ियों के बीच चल रहा है। इतने में तीन कुत्ते आते है और उसे घेर लेते है। इसके बाद सभी कुत्ते बच्चे पर हमला करने लगते है और उसे जमीन पर गिरा देते है। बच्चे को जमीन पर गिरा हुआ देखा गया है और सभी कुत्ते उसे चारों और से नोंच रहे है। 

वीडियो के अगले हिस्से में कुछ और कुत्ते देखे गए है जो बच्चे के पास आते है। हालांकि अभी आए कुत्ते बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाते है लेकिन पहले से हमला कर रहे तीन कुत्ते बच्चे को बार-बार निशाना बना रहे है। ऐसे में वीडियो में बच्चे को उठते हुए भी देखा गया है लेकिन कुत्तों के हमले से वह भी फिर गिर जाता है। ऐसे में यग दावा है कि कुत्तों के काटने से बच्चे की जान चली गई है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, यह घटना तेलंगाना के निजामाबाद के रिहायशी इलाके के एक सोसाइटी में घटी है। बताया जा रहा है कि जहां यह घटना घटी है, बच्चे का पिता बतौर सुरक्षा गार्ड वहीं पर काम करता है। 
ऐसे में इस क्लिप के वायरल होने के बाद इसे लेकर कई सवाल भी उठ रहे है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा घटना को लेकर कार्रवाई भी करने की बात कही जा रही है। 

आपको बता दें कि इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। इससे दो हफ्ता पहले गुजरात के सूरत में ऐसी ही घटना घट चुकी है जिसमें कुत्ते द्वारा काट लेने से चार साल के बच्चे की जान चली गई है। यही नहीं इसी साल जनवरी में बिहार के आरा में एक आवारा कुत्ते के काट लेने से 80 से भी ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट की भी बात सामने आई है जिसमें इस तरह के आवारा कुत्तों को लेकर कहा गया है कि इन्हें नपुंसक बनाने, खिलाने, पालने और टीकाकरण के लिए एक तंत्र की आवश्यकता है। 

Web Title: 5-year-old boy dies due to attack and bite by 3 dogs in Telangana Nizamabad clip goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे