इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर अचानक बब्बर शेर आ गए, वो भी लोगों के बीच। दरअसल ये वीडियो साउथ अफ्रीका का है। जहां कुछ गाड़ियां सड़क से गुजर रही हैं और उनके बीच 4 बब्बर शेर घूमते दिख रहे हैं। इतनी भीड़ के बीच ये बब्बर शेर तो बेहद निडर दिख रहे हैं और खौफ सिर्फ इंसानों में दिख रहा है।
ये वीडियो क्रूगर नेशनल पार्क का बताया जा रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 'Lions Of Kruger Park And Sabi Sand' नाम के फेसबुक पेज पर शेयर किए गए इस 34 सेकेंड के वीडियो को अब तक 23 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि जंगल का राजा कहलाने वाले शेर किस प्रकार एक भीड़-भाड़ वाली सड़क पर कब्जा कर सकते हैं। मदमस्त चाल में चल रहे शेरों के पीछे बढ़ती कारों की गति बेहद धीमी है। साथ ही कुछ लोग बब्बर शेरों को इतने करीब से देखकर वीडियो बना रहे हैं।