जंगल में घूमने गए 12 साल के लड़के का जब अचानक पीछा करने लगा भालू, उसके बाद जो हुआ, उसने सबको किया हैरान, देखें वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 27, 2020 10:38 IST2020-05-27T10:38:38+5:302020-05-27T10:38:38+5:30

इस वायरल वीडियो को 87 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। इंटरनेट पर 12 वर्षीय लड़के की जमकर तारीफ हो रही है। ये वीडियो फेसबुक पर भी खूब वायरल हो रहा है।

12 year old boy keeps calm when huge Bear Following him Italian hills video viral | जंगल में घूमने गए 12 साल के लड़के का जब अचानक पीछा करने लगा भालू, उसके बाद जो हुआ, उसने सबको किया हैरान, देखें वीडियो

तस्वीर स्त्रोत- Loris Calliari @loriscalliari ट्विटर हैंडल (वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट)

Highlightsघटना के बारे में 12 साल के लड़के ने कहा, मैंने भालू की आंखों में बिल्कुल नहीं देखा था और भालू समझ गया था कि मैं उसका दुश्मन नहीं हूं।12 साल का लड़का एलेसेंड्रो कथित तौर पर रिसर्च करता रहता है कि नजदीक आने के बाद भालू का व्यव्हार कैसा होता है।

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक 12 साल के बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बच्चा जंगलों की पहाड़ी से उतरते दिख रहा है और उसे अचानक पता चला कि उसका पीछा एक विशाल भालू कर रहा है। 12 साल के लड़के का नाम एलेसेंड्रो है। जो इटली का रहने वाला है। घटना उस वक्त हुई जब एलेसेंड्रो उत्तरी इटली के ट्रेंटिनो की पहाड़ियों में अपने परिवार के साथ लंबी पैदल यात्रा पर गया था। डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एलेसेंड्रो एनिमल लवर है। 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वीडियो शूट करने वाले शख्स ने जब एलेसेंड्रो को बताया कि उसके पीछे एक बहुत बड़ा भालू है तो  एलेसेंड्रो बिल्कुल भी घबराया नहीं और समझदारी से काम लिया। 

एलेसेंड्रो धीरे-धीरे पहाड़ी से नीचे उतरा वह भी बिना पैनिक किए। भालू को एलेसेंड्रो के पीछे आते देखा जा सकता है। वह कुछ दूर  एलेसेंड्रो के पीछे आता भी है लेकिन फिर वह एक जगह रूक जाता है और एलेसेंड्रो सुरक्षित वहां से निकल जाता है। 

डेली मेल ने लिखा है कि एलेसेंड्रो कथित तौर पर रिसर्च करता रहता है कि नजदीक आने के बाद भालू का व्यव्हार कैसा होता है और अगर कोई भालू पास आ जाए तो आपको कैसा व्यव्हार करना चाहिए। 

एलेसेंड्रो के चाचा ने स्थानीय समाचार पत्र ला स्टैम्पा को बताया कि जैसे ही हम इटली के ट्रेंटिनो की पहाड़ियों में घूमने पहुंचे थे, जब भालू वाली घटना हुई। पहाड़ों में कुछ भी लोग थे। 

उन्होंने कहा, 'एलेसेंड्रो सामान इकट्ठा करने के लिए हमसे कुछ मीटर आगे चला गया और एक बिंदु पर हमने उसे जंगल से बाहर आते हुए और भालू द्वारा पीछा करते हुए देखा। जाहिर है कि हम सब काफी घबरा गए थे लेकिन वह शांत था।'

घटना के बारे में बोलते हुए, एलेसेंड्रो ने कहा, "जल्दी से जाना जरूरी था ताकी भालू को न लगे कि वो खतरे में है। मैंने उसकी आंखों में बिल्कुल नहीं देखा था और भालू समझ गया था कि मैं उसका दुश्मन नहीं हूं। 
 

Web Title: 12 year old boy keeps calm when huge Bear Following him Italian hills video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे