VIDEO: जू से भाग निकला था 12 फीट का अजगर, कर्मचारियों ने दो दिन बाद शॉपिंग मॉल से ढूंढ निकाला

By वैशाली कुमारी | Published: July 9, 2021 07:03 PM2021-07-09T19:03:51+5:302021-07-09T19:03:51+5:30

ब्लू जू एक्वेरियम में इस अजगर को रखा गया था, लेकिन वह चिड़ियाघर से किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा। हालांकि ब्लू जू की टीम ने जब इस अजगर की तलाश की तो यह पास ही के शॉपिंग मॉल में मिला। 

12 feet snake that escaped from zoo was found in shopping mall after 2 days | VIDEO: जू से भाग निकला था 12 फीट का अजगर, कर्मचारियों ने दो दिन बाद शॉपिंग मॉल से ढूंढ निकाला

अमेरिका के लुइसियाना के मॉल में 12 फीट लंबा कारा प्रजाति का एक अजगर पाया गया।

Highlightsकर्मचारियों द्वारा बताया गया कि कारा प्रजाति का यह अजगर विश्व के सबसे लंबे सांपों में से एक है। चिड़ियाघर के अधिकारी ने बताया कि 12 फीट का अजगर एक मॉल में मिला। चिड़ियाघर के सभी कर्मचारी अजगर की खोज में जुटे थे, इसीलिए जू को बंद करना पड़ा था।

अमेरिका के लुसियाना के मॉल में 12 फीट लंबा कारा प्रजाति का एक अजगर इन दिनों खूब सुर्खियों में है। दरअसल, ब्लू जू एक्वेरियम में इस अजगर को रखा गया था, लेकिन वह चिड़ियाघर से किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा। हालांकि ब्लू जू की टीम ने जब इस अजगर की तलाश की तो यह पास ही के शॉपिंग मॉल में मिला। 

कोरोना की लहर के कमजोर पड़ने के बाद हाल ही में इस चिड़ियाघर को पर्यटकों के लिए खोला गया था। हालांकि कारा प्रजाति का अजगर जू से अचानक गायब हो गया। जिसके चलते जू को दो दिनों के लिए मजबूरी में बंद करना पड़ा। ब्लू जू एक्वेरियम के सभी कर्मचारी कारा की खोज में जुट गए। ये भी एक कारण था, जिसके चलते जू को बंद करना पड़ा। जू के कर्मचारियों ने दो दिन की मशक्कत के बाद 12 फीट लंबे अजगर को लुसियाना के ही एक मॉल में खोज निकाला। 

जू के अधिकारी ने बताया कि कारा प्रजाति यह अजगर मॉल में पाया गया। जू प्रशासन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे चिड़ियाघर के कुछ कर्मचारी सीढ़ी लगाकर छत की सीलिंग से अजगर को बाहर निकालने की कोशिश में जुटे हैं। चिड़ियाघर प्रशासन ने बताया कि यह अजगर पहले की ही तरह बिलकुल स्वस्थ है। 

कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि कारा प्रजाति का यह अजगर विश्व के सबसे लंबे सांपों में से एक है। भले ही यह देखने में बड़ा लगे लेकिन यह जल्दी से किसी को काटता नहीं है। इस प्रजाति के अजगर बहुत सुस्त होते हैं। 

सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो लगातार वायरल होते रहते हैं, जिनमें कभी कोई शेर या तेंदुआ जंगल या जू से निकलकर के रिहाइशी इलाकों में आ जाते हैं। अमेरिका के ब्लू जू से कारा प्रजाति का यह अजगर के भाग निकलने के बाद इसका भी वीडियो वायरल हो गया है। हालांकि यह मिल गया है, लेकिन इसने जू कर्मचारियों की खासी मशक्कत करा दी है। 
 

Web Title: 12 feet snake that escaped from zoo was found in shopping mall after 2 days

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे