11वीं के छात्र ने बनाया ने बनाया शू चार्जर, बिना बिजली ऐसे कर सकते है मोबाइल चार्ज
By स्वाति सिंह | Updated: September 12, 2018 15:32 IST2018-09-12T15:30:22+5:302018-09-12T15:32:04+5:30
इस अनोखे जूते में एक छोटा गेयर बॉक्स और पांच वोल्ट की मोटर भी लगाया गया है।इसके बाद इसमें बल्ब लगाया गया जिससे रात के अँधेरे में भी देखा जा सके।

11वीं के छात्र ने बनाया ने बनाया शू चार्जर, बिना बिजली ऐसे कर सकते है मोबाइल चार्ज
अब आपको अपना फोन चार्ज करने के लिए बिजली नहीं बल्कि सिर्फ जूता खरीदने की जरुरत है।राजकीय इंटर कालेज लमगड़ा में 11वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र विनय कपकोटी ने एक ऐसा ही जूता डिजाइन किया है।इस जूते की मदद से आप मोबाइल चार्ज करने के साथ-साथ टॉर्च की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हो।
इस जूते को इस तरह से डिजाईन किया गया है कि इसमें लगी हुई बैटरी को चार्ज किया जा सकता है।इसके साथ ही इस जूते में इलेक्ट्रिकल एनर्जी कंजर्व्ड (Electrical energy conserved)के लिए 3.6 वोल्ट (700 मिली एंपियर) की बैटरी भी लगी है। इस छात्र ने इसमें इनवर्टर सर्किट भी लगाया है, जिससे 3.6 वोल्ट इलेक्ट्रिकल एनर्जी को पांच वोल्ट इलेक्ट्रिकल एनर्जी में चेंज करता है।
इस अनोखे जूते में एक छोटा गेयर बॉक्स और पांच वोल्ट की मोटर भी लगाया गया है।इसके बाद इसमें बल्ब लगाया गया जिससे रात के अँधेरे में भी देखा जा सके।
जूते के बाहर एक यूएसबी पोर्ट है, जिससे मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रिकल उपकरण को चार्ज किया जा सकता है। इस जूते में लगे टॉर्च से जंगलों में रात को आसानी से कांबिंग की जा सकती है। इस जूते को बनाने वाले विनय ने इसे जिला स्तरीय महोत्सव में इसे प्रदर्शित करने की बात कही है।