बर्फबारी में डिलीवरी के लिए जाती महिला के संग 4 घंटे तक चलते रहे 100 जवान, पीएम मोदी ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 15, 2020 12:32 IST2020-01-15T12:32:34+5:302020-01-15T12:32:34+5:30

इंडियन आर्मी के चिनार कॉर्प्स ने वीडियो जारी कर लिखा है, बर्फबारी के बीच एक गर्भवती महिला शमीमा को अस्पताल ले जाने की जरूरत आ पड़ी थी। इस दौरान चार घंटे तक 100 से अधिक सेना के जवान और 30 आम नागरिक शमीमा के साथ चलते रहे। 

100 army personnel walk 4 hours with pregnant woman in snow kashmir pm modi tweet video | बर्फबारी में डिलीवरी के लिए जाती महिला के संग 4 घंटे तक चलते रहे 100 जवान, पीएम मोदी ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर

Highlightsशमीमा को स्ट्रेचर पर बर्फ से होकर ले जाया जा रहा था। बच्चे का जन्म अस्पताल में हुआ और अब मां और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। जम्मू कश्मीर में हिमस्खलन की चार घटनाओं में सोमवार की रात से छह सैनिकों समेत 12 लोगों की मौत हो गई।

जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी और हिमस्खलन की वजह की दर्जनों मौत हो गई है। आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। ऐसे में वहां से देश के जवानों का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसको पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शेयर किया है। जम्मू-कश्मीर में एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए जवान तकरीबन चार घंटों तक बर्फ पर चलते रहें। इसका वीडियो पीएम मोदी ने ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने वीडियो ट्वीट कर सेना को बधाई दी है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

इंडियन आर्मी के चिनार कॉर्प्स की ओर से जारी वीडियो को रिट्वीट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'हमारी सेना को उसकी वीरता और प्रोफेशनलिज्म के लिए जाना जाता है और मानवता के लिए भी। जब भी लोगों को जरूरत होती है, हमारी सेना हर संभव चीज करती है। हमारी सेना पर गर्व है।' 

इंडियन आर्मी के चिनार कॉर्प्स ने वीडियो जारी कर लिखा है, बर्फबारी के बीच एक गर्भवती महिला शमीमा को अस्पताल ले जाने की जरूरत आ पड़ी थी। इस दौरान चार घंटे तक 100 से अधिक सेना के जवान और 30 आम नागरिक शमीमा के साथ चलते रहे। शमीमा को स्ट्रेचर पर बर्फ से होकर ले जाया जा रहा था। बच्चे का जन्म अस्पताल में हुआ और अब मां और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। 

Web Title: 100 army personnel walk 4 hours with pregnant woman in snow kashmir pm modi tweet video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे