googleNewsNext

Hong Kong मुद्दे पर America हुआ सख्त, China पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी, Senate में बिल पास

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 26, 2020 10:41 AM2020-06-26T10:41:18+5:302020-06-26T10:41:18+5:30

अमेरिकी सीनेट ने सर्वसम्मति से चीन पर प्रतिबंध लगाने के एक बिल को पास कर दिया है। ये बिल चीन की ओर से हांगकांग पर विवादित सुरक्षा कानून लागू करने के खिलाफ लाया गया था। हांगकांग पर नए कानून लागू करने को लेकर कई जानकार कहते हैं कि इससे शहर की लोकतांत्रिक आजादी खतरे में है। इसे लेकर हांगकांग में पिछले कई महीनों से विरोध प्रदर्शन भी चल रहे हैं। बहरहाल, अमेरिकी सीनेट में 'हांगकांग ऑटोनॉमी एक्ट' के नाम से लाया गया बिल अब पास होने के बाद चीन के उन व्यापार और लोगों पर प्रतिबंध लग सकेगा जो हांगकांग की स्वायत्तता में बाधक हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार इस बिल को रिपब्लिक पार्टी के सांसद पैट टूमी और डेमोक्रेट सांसद क्रिन वैन होलैन की ओर से पेश किया गया था। वैन होलैन ने कहा, 'चीन की सरकार जो कर रही है उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। वे हांगकांग के लोगों का अधिकार छीन रहे हैं। वे उस आजादी को कुचल रहे हैं जो वहां अभी है।'

टॅग्स :अमेरिकाहॉन्ग कॉन्गAmericaHong Kong