googleNewsNext

100 लोगों को लेकर उड़ान भरते ही कजाख्स्तान में क्रैश हुआ विमान, 14 की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 27, 2019 11:09 AM2019-12-27T11:09:51+5:302019-12-27T11:09:51+5:30

कजाख्स्तान के अल्माती अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में  14 लोग मारे गए और 35 लोग घायल हो गये हैं।  विमान में 100 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। एपी की खबर के अनुसार, विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद कंक्रीट के बाड़े और दो मंजिला भवन से टकरा गया था। हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर विमान ने अपना संतुलन खो दिया। अल्माती हवाईअड्डे ने अपने फेसबुक पन्ने पर एक बयान में कहा कि कोई आग नहीं लगी थी। हादसे के तुरंत बाद राहत कार्य शुरु हो गया। विमान नूर-सुल्तान जा रहा था। एएफपी की खबर में आपात मामलों के मंत्रालय के हवाले से बताया गया कि नौ लोग मारे गए हैं और नौ अन्य घायल हुए हैं।

 

टॅग्स :विमान दुर्घटनाब्रेकिंग न्यूजPlane CrashBreaking News