googleNewsNext

सुलेमानी के अंतिम संस्कार से पहले बगदाद में दोबारा एयर स्ट्राइक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 4, 2020 11:02 AM2020-01-04T11:02:43+5:302020-01-04T18:58:23+5:30

अमेरिकी ड्रोन हमले में एक टॉप ईरानी जनरल की मौत के एक दिन बाद शनिवार तड़के अमेरिका ने दोबारा हमला किया..इस ताजा हवाई हमले में अमेरिका ने इराक के हशद अल शाबी अर्द्धसैन्य बल के काफिले को निशाना बनाया ..अमेरिका के ड्रोन हमले में बगदाद में शुक्रवार को मारे गए ईरानी कुद्स बल के कमांडर कासिम सुलेमानी और इराकी अर्द्धसैन्य बल के उप प्रमुख अबु महदी अल मुहंदिस के लिए शोक मार्च निकाला जाना था ..इस मार्च के कुछ ही घंटों पहले अमेरिका ने एक और हमला कर दिया. ईरान और अमेरिका के बीच बेहद तनावपूर्ण स्थिति में ये हमले सबसे नाटकीय घटनाक्रम है..ड्रोन हमले के करीब 24 घंटे बाद एक और हमले में इराकी अर्द्धसैन्य नेटवर्क हशद अल शाबी के काफिले को निशाना बनाया गया.. इस नेटवर्क के शिया बहुल धड़ों को ईरान समर्थक माना जाता है.. समूह ने अपने बयान में हमले की जानकारी दी लेकिन यह नहीं बताया कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है। हालांकि इराकी सरकारी टीवी चैनल ने बताया कि यह हमला अमेरिका ने किया था.

टॅग्स :इराकडोनाल्ड ट्रंपईरानIraqDonald TrumpIran