पाकिस्तान में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद के घर के पास एक जोरदार धमाका हुआ जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक धमाका जौहर टाउन इलाके में हुआ, जहां जमात-उत-दावा चीफ और मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद रहता है। धमाके के बाद राहत और बचाव का काम जारी है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. अभी इस धमाके की वजह साफ नहीं हो पाई है. इस धमाके में न सिर्फ हाफिज सईद के मकान बल्कि आस-पास के मकानों के भी परखच्चे उड़ गए।